Search

तेजस्वी का बड़ा ऐलान, 14 जनवरी को महिलाओं के खाते में आएंगे 30,000, किसानों से बोनस व फ्री बिजली का वादा

Bihar :  बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण से ठीक पहले महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने मंगलवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई बड़े वादों का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है तो 14 जनवरी को बिहार की सभी “माई-बहनों” के खाते में एक साल का यानी 30,000 रुपये सीधे ट्रांसफर किए जाएंगे.

 

 

सरकारी कर्मचारियों के लिए राहत का ऐलान

इतना ही नहीं तेजस्वी ने सरकारी कर्मचारियों के लिए भी राहत का ऐलान किया है. सभी सरकारी कर्मचारियों चाहे वो पुलिसकर्मी हों, शिक्षक हों, स्वास्थ्यकर्मी हों या अन्य कर्मचारी हों, उनकी ट्रांसफर पोस्टिंग गृह जनपद से 70 किलोमीटर के दायरे में ही कराया जाएगा. 

 

किसानों के लिए विशेष पैकेज

राघोपुर सीट से राजद उम्मीदवार तेजस्वी ने किसानों के लिए भी बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि अगर उनकी सरकार आएगी तो धान की फसलों पर MSP के अतिरिक्त प्रति क्विंटल 300 रुपए बोनस का भुगतान किया जाएगा.

 

वहीं गेहूं खरीद पर MSP के अतिरिक्त 400 रुपए प्रति क्विंटल बोनस दिया जाएगा. साथ ही पूर्व डिप्टी सीएम ने किसानों को सिंचाई के लिए फ्री में बिजली दिलाने का वादा किया है. 

 

जीविका दीदी और कैडर के लिए नई व्यवस्था

तेजस्वी ने कहा है कि जीविका दीदी, जो कम्युनिटी मोबिलाइजर्स हैं, उनको स्थायी करने और उनका मानदेय 30 हजार करने की बात कही है. जो कैडर (जीविका दीदी) हैं, उनके लिए भी दो हजार रुपये प्रतिमाह देंगे. पांच लाख का बीमा कराएंगे और इंट्रेस्ट माफ करेंगे. 

 

पुरानी पेंशन योजना लागू करने का वादा

तेजस्वी ने पुरानी पेंशन योजना लागू करने का भी वादा किया. साथ ही पैक्स के प्रतिनिधियों को भी जनप्रतिनिधि का दर्जा देने की बात कही है. तेजस्वी ने यह भी कहा कि पैक्स के प्रबंधकों को मानदेय देने पर भी विचार किया जाएगा. 

121 सीटों पर 6 को चुनाव

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 121 सीटों पर 6 नवंबर को मतदान होगा. इन सीटों के लिए प्रचार आज 4 नवंबर की शाम पांच बजे समाप्त हो जाएगा.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp