Patna : विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासी सरगर्मी काफी तेज हो गई है. सभी दलों के नेता अपने-अपने तरीके से मतदाताओं को अपने पक्ष में गोलबंद करने की कोशिश में लगे हैं. विधानसभा चुनाव से पहले नेता प्रतिपक्ष और राजद (RJD) के नेता तेजस्वी यादव एक बार फिर सड़क पर उतरने की तैयारी में हैं.
दरअसल, पिछले दिनों वोटर अधिकार यात्रा करने के बाद अब तेजस्वी यादव बिहार अधिकार यात्रा करेंगे. तेजस्वी यादव आगामी 16 सितंबर से जहानाबाद से अपनी इस यात्रा का आगाज करेंगे. आरजेडी की इस यात्रा का समापन वैशाली में होगा. तेजस्वी यादव की यात्रा को लेकर पार्टी के विधायक तैयारियों में जुट गए हैं.
राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू की तरफ से जारी पत्र में कहा गया कि नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधान सभा, तेजस्वी प्रसाद यादव का बिहार अधिकार यात्रा दिनांक 16 सितम्बर, 2025 से जहानाबाद से शुरू हो रही है, जो दिनांक 20 सितम्बर, 2025 तक चलेगी.
जिसका समापन लोकतंत्र की धरती वैशाली जिला में होगा. जिन विधान सभा क्षेत्र से होकर उनकी यात्रा गुजरेगी उस विधान सभा क्षेत्र के लोगों से एक ही स्थान पर जनसंवाद करेंगे.
बता दें कि आरजेडी ने सभी जिला के जिलाध्यक्षों को यात्रा की तैयारी करने को लेकर निर्देश दिया है. इस यात्रा के जरिए तेजस्वी मतदाताओं को अपने पक्ष में गोलबंद करने की कोशिश करेंगे. अपनी बिहार अधिकार यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव जहानाबाद, नालंदा, पटना, बेगुसराय, खगड़िया, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, समस्तीपुर, उजियारपुर एवं वैशाली का दौरा करेंगे.
Leave a Comment