Search

तेजप्रताप यादव की नीतीश चाचा को सलाह, दारूबंदी बहुत हुई, अब रजनीगंधा-तुलसी भी बंद करायें

Patna : बिहार में संपूर्ण शराबबंदी है. जिससे लेकर विपक्ष लगातार नीतीश सरकार पर निशाना साधते रहता है. इसी क्रम में अब बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने भी एक ट्वीट किया है. तेजप्रताप यादव ने लिखा है कि नीतीश चचा जी ये दारू बंदी बहुत हुई...अब जरा रजनीगंधा तुलसी भी बंद करवाये ..कही आप भी तो मुंह में रजनीगंधा और कदमों में दुनिया वाली बात पर यकीन नहीं कर रहे. मुहिम- बंद करो रजनीगंधा तुलसी. इसे भी पढ़ें - आसनसोल">https://lagatar.in/news-of-violence-in-asansol-by-election-bjp-candidate-agnimitra-alleges-tmc-people-attacked-him/">आसनसोल

उपचुनाव में हिंसा का खबर , भाजपा प्रत्याशी अग्निमित्र का आरोप, टीएमसी के लोगों ने उन पर हमला किया

तेजप्रताप यादव अपने बयान को लेकर लगातार सुर्खियों में बने रहते है

बता दें कि तेजप्रताप यादव अपने बयान और गतिविधियों को लेकर सुर्खियों में बने रहते है. तेज प्रताप यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर भी रहते हैं. महागठबंधन की सरकार गिरने के बाद से ही लालू परिवार नीतीश कुमार पर जब-तब जुबानी हमले करता रहा है. इसे भी पढ़ें - देवघर">https://lagatar.in/jharkhand-news-deoghar-rope-way-rescue-operation-now-only-one-trolley-is-left-with-four-people-10-people-have-been-rescued-since-morning/">देवघर

रोप-वे रेस्क्यू ऑपरेशन : अब सिर्फ एक ट्रॉली में रह गए हैं चार लोग, सुबह से 10 लोगों को बचाया गया

IPS-IAS घरों में शराब की होम डिलीवरी कर रहे हैं

बता दें कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हुई है. मौत के बाद तेज प्रताप यादव ने नीतीश सरकार पर करारा हमला बोला था. तेज प्रताप यादव ने कहा था कि बिहार में संपूर्ण शराबबंदी कहां है? राज्य की सीमा पर प्रशासन शराब में लिप्त है. प्रशासन के लोग, सिपाही, हवलदार सभी जगह शराब की होम डिलीवरी कर रहे हैं. तेजप्रताप ने कहा कि जिस तरह पिज्जा की होम डिलीवरी हो रही है. उसी तरह से IPS-IAS घरों में शराब की होम डिलीवरी कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें - एलआईसी">https://lagatar.in/exercise-begins-for-lic-ipo-ipo-may-be-launched-by-the-end-of-april/">एलआईसी

आईपीओ को लेकर कवायद शुरू, अप्रैल के अंत तक लॉन्च हो सकता है आईपीओ [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp