Koderma: कोडरमा डीसी आदित्य रंजन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक की. डीसी ने सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ बैठक कर मनरेगा योजनाओं की समीक्षा की. बैठक में डीसी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को पंचायत स्तर पर मनरेगा के कार्यों का बेहतर तरीके से क्रियान्वयन करने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जल संरक्षण को लेकर नीलांबर पीतांबर जल समृद्धि जैसी कई योजनाएं चलायी जा रही हैं. इस योजना के तहत गांव का पानी गांव में रहे, इसके लिए टीसीबी, फील्ड बंड, नाला जीर्णोद्धार और तालाब जीर्णोद्धार का कार्य किया जाता है. इसे भी पढ़ें- झामुमो">https://lagatar.in/jmm-mla-lobin-hebrem-i-am-hurt-by-cms-statement-entire-jharkhand-is-burning-the-letter-of-1932-should-be-implemented/">झामुमो
विधायक लोबिन हेंब्रम ने कहा- सीएम के बयान से आहत हूं, पूरा झारखंड जल रहा है, 1932 का खतियान लागू हो डीसी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को टीसीबी या फील्ड बंड को बेहतर तरीके से निर्माण कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि योजना का ले-आउट बेहतर तरीके से बनायें ताकि उनमें पानी सही तरीके से संरक्षित हो सके. DC सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को हर पंचायत/गांव में एक टोला चिह्नित करने का निर्देश दिया. कहा कि इन टोलों में ग्रामीणों को जल संरक्षण के महत्व को बतायें. ग्रामीणों को बतायें कि जल का बचाव करना बहुत आवश्यक है. जल संरक्षित रहेगा तो सिंचाई के लिए पानी मिलता रहेगा. तो बेहतर तरीके से खेती कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि पंचायत/गांव स्तर पर जल संरक्षण के लिए कार्य करना है. बैठक में उप विकास आयुक्त लोकेश मिश्रा, सभी प्रखंड के बीडीओ और डीपीएमयू के सदस्य मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-a-new-twist-has-started-coming-in-debu-das-murder-case-was-there-a-plan-of-murder-in-the-jail-itself/">जमशेदपुर
: देबू दास हत्याकांड में आने लगा है नया मोड़, कहीं जेल में ही तो नहीं बनी थी हत्या की योजना [wpse_comments_template]
ग्रामीणों को जल संरक्षण का महत्व बतायें : कोडरमा DC

Leave a Comment