उद्देश्य जागरूकता फैलाना
Giridih: कोरोना संक्रमण को लेकर मंदिरों में लोगों के प्रवेश पर रोक लगा है. इसके बाद भी लोग मंदिर पास आ जाते हैं. कई लोग मंदिर के गेट को छूकर प्रणाम करते हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण का खतरा रहता है. सुरक्षा को लेकर समाजसेवी राजेश सिन्हा द्वारा शहर के शास्त्रीनगर मोहल्ले में स्थित तीनों मंदिरों का सेनिटाइज करवाया गया.
उन्होंने बताया कि उनका मकसद जागरूकता फैलाना है. ताकि लोग सचेत रहें. मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और चर्च आस्था की जगह है. यहां मना करने के बाद भी लोग आ जाते हैं. इससे संक्रमण की संभावना बढ़ जाती है. इसकिले सेनिटाइज किया जा रहा है. इस सफाई अभियान में टीके सिन्हा, छोटू यादव और श्याम सिन्हा समेत कई लोग थे.