खान ने किया चौंकाने वाला खुलासा, कहा- शाहरुख से मिलने के लिए मुझे भी लेना पड़ता है अपॉइंटमेंट
करीब 225 करोड़ की लागत से योगदा सत्संग आश्रम से शांतिनगर तक बनेगा फ्लाईओवर
बता दें कि प्लाईओवर की स्थिति पर वर्तमान सरकार ने मई और जून 2020 में समीक्षा की थी. समीक्षा में पता चला कि फ्लाईओवर की पूर्व की लंबाई 1250 मीटर थी, जो YMCA से कोकर की तरफ से शांतिनगर तक बनना था. निर्माणाधीन फ्लाईओवर से केवल कांटाटोली चौराहे की यातायात को सुगम बनाया जा सकेगा. जबकि बहू बाजार के पास भी निरंतर जाम की स्थिति देखी जाती है. परियोजना की उपयोगिता को और बढ़ाने के उद्देश्य फ्लाईओवर की लंबाई बहुबाजार की ओर योगदा सत्संग आश्रम के निकट से शुरू करने और कोकर की ओर फ्लाईओवर की लंबाई शांति नगर तक यथावत रखने का फैसला लिया गया. इससे फ्लाईओवर की लंबाई 905 मीटर 2240 मीटर कर दी गई. वहीं परियोजना की लागत 192 करोड़ रुपये से बढ़कर करीब 225 करोड़ (224.94 करोड़) हो गयी है.जुलाई 2016 में मिंली थी प्रशासनिक स्वीकृति, अब तक केवल 18 प्रतिशत की हुआ काम
कांटाटोली फ्लाईओवर निर्माण काम शुरू करने के लिए राज्य सरकार की प्रशासनिक स्वीकृति जुलाई 2016 को दी गयी है. इसके बाद से अबतक 18 प्रतिशत काम ही पूरा हुआ है. इसमें सबसे प्रमुख भूमि अधिग्रहण का काम शामिल है. वहीं इसके अलावा जो आंशिक काम पूरा हुआ है. इसमें शामिल हैं. • फाउंडेशन निर्माण के अंतर्गत 132 RCC Piles की कॉस्टिंग करायी जा चुकी है. • यूटिलिटी शिफ्टिंग (इलेक्ट्रिकल) का आंशिक कार्य कराया गया है. • सड़क के दोनों ओर बिटुमिनस डायवर्सन रोड का निर्माण किया गया है. • कोकर क्षेत्र में मौजूद Minor Bridge के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण से संबंधित कार्य आंशिक रूप से किया गया है. इसे भी पढ़ें -वायरल">https://lagatar.in/jharkhand-police-is-unable-to-stop-the-viral-message-so-how-will-cyber-crime-stop/">वायरलमैसेज रोक नहीं पाती झारखंड पुलिस, तो कैसे रोकेंगे साइबर अपराध [wpse_comments_template]

Leave a Comment