Search

लातेहार में हाथियों का आतंक, डोरी चुनने गये अधेड़ की जान ली

Latehar  :  लातेहार में हाथियों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला हेरहंज थाना क्षेत्र के हुम्बू का है. यहां हाथियों ने शनिवार देर रात एक अधेड़ की जान ले ली. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पूसन राम (70) गांव के पास के जंगल में डोरी चुनने गया था. लेकिन देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. लेकिन उसका पता नहीं चल पाया. रात में हाथियों के डर से लोग जंगल की ओर नहीं गये. रविवार की सुबह जब परिजन जंगल गये तो वहां पूसन राम का शव पाया. (पढ़ें, आपातकाल">https://lagatar.in/rss-mouthpiece-panchjanya-compares-indira-gandhi-with-hitler-on-emergency-anniversary/">आपातकाल

की बरसी पर आरएसएस के मुखपत्र पांचजन्य ने इंदिरा गांधी की तुलना हिटलर से की)

वन विभाग ने परिजनों को दिया मुआवजा, शेष राशि  कागजी कार्रवाई के बाद

पूसन राम का शव मिलने के बाद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस और वन विभाग को दी. सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी जंगल पहुंचे. उन्होंने पूसन की मौत हाथियों के हमले से होने की पुष्टि की. वन विभाग के अधिकारियों ने अंतिम संस्कार के लिए सरकारी प्रावधानों के अनुसार मुआवजा उपलब्ध कराया. शेष मुआवजा कागजी कार्रवाई के बाद देने का आश्वासन दिया. इसे भी पढ़ें : अंतरराष्ट्रीय">https://lagatar.in/international-medalist-akshaj-jaiswal-honored-by-ima/">अंतरराष्ट्रीय

पदक विजेता अक्शज जयसवाल को IMA ने किया सम्मानित

ग्रामीणों ने जंगली हाथियों को क्षेत्र से हटाने की मांग की

बता दें कि इन दिनों हेरहंज व बालुमाथ क्षेत्र में हाथियों का आतंक बढ़ गया है. ग्रामीणों का दावा है कि तकरीबन 10 से 15 की संख्या में जंगली हाथियों का झुंड जंगलों में घुम रहा है. हाथियों का झुंड आये दिन रात में गांवों में घुस कर तबाही मचा रहे हैं. इससे जानमाल की क्षति हो रही है. स्थानीय लोगों ने जंगली हाथियों को क्षेत्र से खदेड़ने की मांग वन विभाग के अधिकारियों से की है. इसे भी पढ़ें : रांची-पटना">https://lagatar.in/regular-operation-of-vande-bharat-express-between-ranchi-and-patna-from-june-28/">रांची-पटना

वंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित परिचालन 28 जून से, देखें कितना देना होगा किराया
  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp