Search

विद्यासागर स्टेशन पर झपटमारों का आतंक, लाठी से प्रहार कर मोबाइल छीनने का प्रयास

Jamtara: विद्यासागर स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों में झपटमारों का आतंक है. इन झपटमारों पर नकेल कसने में आरपीएफ नाकाम साबित हो रही है. रविवार को ईएमयू पैसेंजर ट्रेन से सफर कर रहे एक रेलयात्री से मोबाइल छीनने का प्रयास हुआ. इस दौरान झपटामार ने लाठी से रेलयात्री पर प्रहार कर मोबाइल छीनने का प्रयास किया. जिसमें रेल यात्री राजेश पांडेय के सिर पर चोट लगी और वे ट्रेन से जमीन पर गिर गये. हालांकि यात्री के ट्रेन से नीचे गिरते ही झपटमार भाग खड़ा हुआ. स्थानीय लोगों की मदद से राजेश को अस्पताल पहुंचाया गया. [caption id="attachment_121616" align="aligncenter" width="600"]http://lagatar.xprthost.in/wp-content/uploads/2021/08/4-2.jpg"

alt="विद्यासागर स्टेशन पर लाठी से प्रहार कर मोबाइल छीनने का प्रयास" width="600" height="400" /> विद्यासागर स्टेशन पर लाठी से प्रहार कर मोबाइल छीनने का प्रयास[/caption] इसे भी पढ़ें-पलामू">https://lagatar.in/palamu-hussainabad-bdo-bpo-and-chieftains-10-lakhs-of-mgnrega/121369/">पलामू

: हुसैनाबाद BDO,BPO व मुखिया डकार गये MGNREGA के 10 लाख, पाये गये दोषी, ब्याज के साथ होगी वसूली

हाथ में मोबाइल देख यात्री पर लाठी से प्रहार

पीड़ित रेलयात्री राजेश पांडेय ने बताया कि, वे बर्नपुर के रहने वाले हैं. सुबह आसनसोल स्टेशन से ईएमयू पैसेंजर ट्रेन पकड़कर देवघर जा रहे थे. इसी क्रम पूर्वाहन 11 बजे ईएमयू पैसेंजर ट्रेन विद्यासागर स्टेशन से खुलने ही वाली थी. वहीं ट्रेन में गर्मी लग रही थी और वे गेट के सामने आकर खड़े हो गए. इसी दौरान उनके हाथ में मोबाइल देखकर झपटमारों ने लाठी से उनपर प्रहार कर दिया. जिससे उन्होंने बचने का प्रयास किया, लेकिन उनके सिर पर लाठी लग गई और वे चोटिल हो गये. हालांकि झपटमार अपने मकसद में असफल रहा है. इसे भी पढ़ें-बरकागढ़">https://lagatar.in/barkagarh-ryot-forum-meeting-hec-should-return-all-the-land-except-the-land-of-industry-township-and-dam-to-the-ryot/121544/">बरकागढ़

रैयत मंच की हुई बैठक,“उद्योग, टाउनशिप और डैम की जमीन के अलावा सभी जमीन रैयत को लौटाए HEC”
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp