Islamabad : पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी शहर पेशावर में आतंकवादी हमला होने की सूचना है. आज सोमवार को पैरामिलेट्री फोर्स के मुख्यालय पर अज्ञात बंदूकधारियों ने हमला कर दिया.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने पुलिस के हवाले से खबर दी है कि कम से कम तीन अधिकारी मारे गये और 11 अन्य घायल हुए हैं. सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो आतंकवादी मार गिराये हैं. यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब पाकिस्तान बलूचिस्तान और अन्य क्षेत्रों में उग्रवाद और क्षेत्रीय तनाव का सामना कर रहा है.
पाकिस्तान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमलावरों ने मुख्यालय में घुसने के क्रम में सुनियोजित रणनीति अपनायी. एक आत्मघाती हमलावर ने कांस्टेबुलरी के मुख्य द्वार पर अटैक किया और दूसरा परिसर के अंदर घुस गया, इस दौरान कई धमाके हुए.
न्यूज एजेंसी एपी ने पेशावर पुलिस प्रमुख सईद अहमद के हवाले से कह कि अफगानिस्तान की सीमा से लगे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी पेशावर में हमला हुआ है. उस समय सुरक्षा बल अपने हेडक्वाटर में सुबह की परेड की तैयारी कर रहे थे. 150 सुरक्षाकर्मी मुख्यालय के अंदर खुले मैदान में जमा थे.
सईद अहमद ने बताया कि एक हमलावर ने फेडरल कांस्टेबुलरी के प्रांतीय मुख्यालय के मुख्य द्वार पर खुद को उड़ा लिया, दूसरे हमलावर को सुरक्ष बलों ने गोली मार दी. हमला करने आये आतंकवादी पैदल आये थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment