Lagatar Desk : साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में G20 समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने आतंकवाद की फंडिंग रोकने के लिए एक संयुक्त पहल (भारत-इटली जॉइंट इनिशिएटिव) चलाने का फैसला लिया. मीटिंग के दौरान पीएम मोदी और पीएम मेलोनी ने मुस्कुराकर हाथ मिलाना और बातचीत की. यह दिखाता है कि दोनों देशों के बीच मजबूत और भरोसेमंद रिश्ता है.
PM Modi, Meloni unveil Joint Initiative to enhance cooperation against financing of terrorism
— ANI Digital (@ani_digital) November 23, 2025
Read @ANI Story l https://t.co/0FhAn9tLpQ#PMModi #GiorgiaMeloni #Terrorism pic.twitter.com/r145seope7
कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर की चर्चा
भारत और इटली दोनों देशों ने ट्रेड और निवेश, डिफेंस और सुरक्षा, तकनीक, AI और इनोवेशन , स्पेस और शिक्षा जैसे कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की. पीएम मोदी और मेलोनी ने 2025–29 के लिए संयुक्त एक्शन प्लान की प्रगति की सराहना की और इसके सकारात्मक प्रभाव पर सहमति जताई.
साथ ही दोनों नेताओं ने भारत-ईयू फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को जल्द पूरा करने और IMEEEC (इंडिया-मिडिल ईस्ट यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर) पहल के तहत कनेक्टिविटी बढ़ाने पर भी सहमति जताई है.
AI समिट का किया समर्थन
मेलोनी ने 2026 में भारत में होने वाले AI समिट का भी समर्थन किया. इस समिट के जरिए दुनिया भर में AI सहयोग और नवाचार को बढ़ावा मिलेगा. पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर मेलोनी के साथ हुई इस मुलाकात की तस्वीर शेयर की है.
आतंकवाद, ग्लोबल सुरक्षा और नवाचार में मिलकर काम करेंगे दोनों देश
पीएम मोदी और मेलोनी ने कहा कि भारत और इटली का रिश्ता लगातार मजबूत हो रहा है और दोनों देश सुरक्षा, विकास और तकनीक के क्षेत्रों में और सहयोग बढ़ाएंगे. इस मीटिंग के पीछे का संदेश स्पष्ट है कि भारत और इटली आतंकवाद, ग्लोबल सुरक्षा और नवाचार में मिलकर काम करेंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment