Search

अरशद मदनी के बयान पर भड़के गिरिराज सिंह, बोले-भड़काऊ भाषा बोलने वालों को देश स्वीकार नहीं करेगा

Patna :  केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी के हाल ही में दिए गए बयान की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि मदनी अक्सर भड़काऊ बातें करते हैं और उनके विचार जिन्ना जैसे लगते हैं. गिरिराज सिंह ने कहा कि भारत एपीजे अब्दुल कलाम और जाकिर हुसैन जैसे महान लोगों का सम्मान करता है. लेकिन उकसाने वाली भाषा बोलने वालों को कभी स्वीकार नहीं करेगा.

 

 

मदनी ने मुस्लिमों के साथ भेदभाव करने का लगाया था आरोप

दरअसल अरशद मदनी ने शनिवार को कहा था कि भारत में मुसलमानों के साथ भेदभाव अभी भी कई रूपों में मौजूद है.  उन्होंने उदाहरण दिया कि आजम खान को जेल भेजा गया. अल-फलाह यूनिवर्सिटी के खिलाफ कार्रवाई की गई, क्योंकि दिल्ली टेरर अटैक केस में वहां के कुछ डॉक्टरों के नाम आए.

 

मदनी ने कहा कि विदेशों में मुसलमान बड़ी पदों पर पहुंच रहे हैं. उन्होंने न्यूयॉर्क के नवनिर्वाचित मेयर जहरान ममदानी और लंदन के मेयर सादिक खान का उदाहरण दिया. लेकिन भारत में मुसलमान किसी यूनिवर्सिटी के वाइस-चांसलर भी नहीं बन सकते और अगर बन भी जाएं तो उन्हें जेल भेज दिया जाता है. उन्होंने आरोप लगाया था कि सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि मुसलमान सिर न उठा सकें.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp