Search

आतंकवादी संगठन अलकायदा रांची समेत दो जिलों में ट्रेनिंग कैंप बनाने की कर रहा था तैयारी

Ranchi: आतंकवादी संगठन में एक अलकायदा ने रांची और लातेहार जिले में आतंकी ट्रेनिंग सेंटर खोलने की तैयारी में जुटा था. हालांकि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और झारखंड एटीएस ने यह योजना सफल होने से पहले इसे विफल कर दिया. यह मामला तब समाने आया जब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और एटीएस ने बीते दस जनवरी को लोहरदगा में कार्रवाई करते हुए अलकायदा से जुड़े शाहबाज अंसारी नाम के व्यक्ति को पकड़ा था. पूछताछ के दौरान उसमें बताया कि रांची के चान्हो और लातेहार के चंदवा बॉर्डर स्थित नकटा पहाड़ को आतंकी ट्रेनिंग सेंटर बनाने के लिए चिह्नित किया था. इसे भी पढ़ें -शराब">https://lagatar.in/liquor-game-dues-exceed-the-bank-guarantee-amount-bank-guarantee-of-placement-agencies-will-be-confiscated/">शराब

का खेलः जितने की बैंक गारंटी नहीं, उससे अधिक का हो गया बकाया, प्लेसमेंट एजेंसियों की बैंक गारंटी होगी जब्त

कई जिलों में युवाओं को आतंकवाद का दे चुका है प्रशिक्षण

शहबाज ने पूछताछ में जानकारी दी कि रांची, जमशेदपुर, गुमला और लोहरदगा के कुछ युवाओं को अलकायदा सरगना कटकी आतंकवाद का प्रशिक्षण दे चुका है. अब्दुल रहमान कटकी पर रांची के चान्हो, लोहरदगा और गुमला में सभा कर युवाओं को देशद्रोह के लिए भड़काने का भी आरोप है. इस मामले में अबतक रांची, लोहरदगा, हजारीबाग से 9 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. जिनमें रांची का डॉ इश्तियाक अहमद, मो. मोदब्बिर, मो. रिजवान, मुफ्ती रहमतुल्लाह मजहिरी,मतिउर रहमान, शाहबाज अंसारी, हजारीबाग फैजान अहमद, लोहरदगा का इल्ताफ अंसारी शामिल है.

अलकायदा मॉड्यूल का नेतृत्व रांची का डॉ इश्तियाक कर रहा था

डॉ इश्तियाक रांची के मेडिका अस्पताल में बतौर रेडियोलॉजिस्ट का काम कर रहा था. मेडिका के चिकित्सक की गिरफ्तारी के मामले में पूछे जाने पर अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ विजय मिश्रा ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन को इसकी कोई जानकारी नहीं है. डॉ इश्तियाक पहले जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत आजाद नगर में प्रैक्टिस करता था. वहीं राजस्थान के भिवाड़ी से हथियार चलाने का प्रशिक्षण लेने के दौरान इस मॉड्यूल से जुड़े अल्ताफ को हिरासत में लिया गया है. वह लोहरदगा के कुड़ू प्रखंड के चंदलासो पंचायत अंतर्गत कौवाखाप गांव निवासी मुस्लिम अंसारी का बड़ा पुत्र है. इसके कौवाखाप गांव स्थित घर से दो कंट्री मेड कार्बाइन और एक एयरगन बरामद किया गया था. अलकायदा मॉड्यूल का नेतृत्व रांची का डॉ इश्तियाक नाम का व्यक्ति कर रहा था. उसकी देश के भीतर ‘खिलाफत’ की घोषणा करने और गंभीर आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की मंशा थी. इसे भी पढ़ें -आइएएस">https://lagatar.in/officers-promoted-in-ias-cadre-got-the-post-of-joint-secretary/">आइएएस

संवर्ग में प्रमोट हुए अफसरों को ज्वॉइंट सेक्रेट्री का मिला पद
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp