Search

तेतुलिया लैंड स्कैम : होटवार जेल में इजहार व अख्तर से ED की पूछताछ शुरू

Ranchi : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तेतुलिया जमीन घोटाले के आरोपी इजहार हुसैन व अख्तर हुसैन से आज सोमवार से बिरसा मुंडा जेल में पूछताछ शुरू की. कोर्ट ने हुसैन बंधुओं से पूछताछ के लिए 28 से 30 जुलाई तक का समय दिया है. 

 

ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में दोनों को बनाया है अभियुक्त 

न्यायालय के आदेश के आलोक में ईडी अधिकारियों का दल दिन के करीब 11 बजे बिरसा मुंडा जेल पहुंचा और कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पूछताछ शुरू की. दोनों अभियुक्त फिलहाल सीआईडी के केस में जेल में हैं. ईडी ने भी जमीन घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में दोनों को अभियुक्त बनाया है.

 

अभियुक्तों को दिन में एक बार वकील से 15 मिनट मिलने की अनुमति

बता दें कि तेतुलिया जमीन घोटाले में हुई मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में कोर्ट ने ईडी को इससे पहले पूछताछ के लिए एक दिन का समय दिया था. लेकिन कोर्ट द्वारा दिया गया समय पर्याप्त नहीं होने की वजह से ईडी ने कोर्ट को आवेदन दिया. 

 

ईडी द्वारा दिए गए आवेदन में कहा गया कि मामले की जांच के दौरान मिले पैसों के अवैध लेन-देन से संबंधित मिले सबूत के आधार पर दोनों अभियुक्तों से पूछताछ और उनका बयान दर्ज करना जरूरी है. 

 

जिसके बाद न्यायालय ने ईडी के आवेदन पर विचार किया. इसके बाद दोनों अभियुक्तों से 28 जुलाई से तीन दिनों तक जेल में पूछताछ की अनुमति दी. साथ ही पूछताछ के दौरान अभियुक्तों को दिन में एक बार अपने वकील से 15 मिनट के लिए मिलने की भी अनुमति प्रदान की है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp