Search

मारगोमुंडा थाना क्षेत्र में कपड़ा व्यवसायी से हुई लूट का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

Deoghar: जिला के मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के पंदनियां में 17 मई को कपड़ा व्यवसायी से हुई लूट का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. इसमें व्यवसायी मोहम्मद शहाबुद्दीन से 4 लाख 65 हजार की लूट हुई थी. जिसका पुलिस ने आज उद्भेदन करने का दावा करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गुरुवार शाम इस बाबत आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में देवघर एसपी अश्विनी सिन्हा ने मामले के उद्भेदन की जानकारी दी. एसपी ने बताया कि इस कांड में शामिल दो अपराधियों के अलावे कपड़ा व्यवसायी के मूवमेंट की जानकारी देने वाले को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

कपड़ा व्यवसायी से हुई लूट का पर्दाफाश

इस लूटकांड में शामिल अपराधियों में कुंडा थाना क्षेत्र के तपोवन के रहने वाले हरेश कुमार और मिष्टु कुमार को गिरफ्तार किया गया है. जबकि लूटकांड के षड़यंत्र में शामिल और अपराधियों को मूवमेंट की जानकारी देने के आरोप में मधुपुर थाना के पथरचपटी के वसीम अंसारी को भी गिरफ्तार किया गया है. आपको पता दें कि इसके पहले इस कांड की साजिश रचने वाले और अपराधियों को आश्रय देने वाले विनय यादव को कुंडा थाना क्षेत्र से और डब्ल्यू यादव को मधुपुर के बोगईया से गिरफ्तार किया गया था.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp