Lagatar desk : सुपरस्टार थलापति विजय इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'जन नायकन' की शूटिंग के साथ-साथ पॉलिटिकल रैलियां भी कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने घोषणा की कि वह तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में मदुरै ईस्ट सीट से चुनाव लड़ेंगे.
फिल्म का प्रमोशन और राजनीतिक रैलियां साथ-साथ
फिल्म 'जन नायकन' पोंगल 2026 के मौके पर रिलीज़ होगी. इसके प्रमोशन के बीच विजय लगातार अपनी राजनीतिक पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) के लिए जनसभाएं कर रहे हैं.
बीजेपी और डीएमके पर साधा निशाना
मदुरै में TVK के दूसरे राज्य स्तरीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए विजय ने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी बीजेपी या डीएमके से कोई गठबंधन नहीं करेगी. उन्होंने कहा- सत्तारूढ़ डीएमके हमारी राजनीतिक प्रतिद्वंदी है और बीजेपी हमारी नीतिगत विरोधी. अफवाहें हैं कि TVK बीजेपी से हाथ मिला रही है, लेकिन हम किसी भी हालत में बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे.
शेर यहां शिकार करने आया है – विजय का जोरदार बयान
अपने भाषण में विजय ने कहा -एक शेर, शेर ही होता है. जंगल में चाहे कितने भी गीदड़ हों, शेर अकेला ही जंगल का राजा होता है.उन्होंने यह भी जोड़ा कि मुकाबला केवल TVK और DMK के बीच है.
जनता ही मेरा परिवार है – विजय
विजय ने कहा- मैं राजनीति में इसलिए आया हूं क्योंकि आप सबने मुझे 30 सालों तक अपनाया है. आप मेरे परिवार की तरह हैं. मैं लोगों से प्रेम करता हूं, उनकी पूजा करता हूं.उन्होंने आगे कहा कि TVK किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं है और यह जनता की पार्टी है.
NEET और मछुआरों के मुद्दे भी उठाए
विजय ने NEET परीक्षा पर सवाल उठाए और श्रीलंकाई अधिकारियों द्वारा तमिल मछुआरों की गिरफ्तारी को भी एक गंभीर मुद्दा बताया. उन्होंने भरोसा दिलाया कि उनकी पार्टी जनहित के मुद्दों पर काम करेगी.बता दें, TVK का पहला राज्य सम्मेलन पिछले साल विलुप्पुरम जिले के विक्रवंडी में आयोजित किया गया था.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
 
                 
                                                             
                                        

 
                                 
                                             
                                         
                                         
    
Leave a Comment