Search

हूल दिवस पर स्कूलों में चल रहा 15 दिवसीय रांची स्पीक्स कार्यक्रम संपन्न

Ranchi : हूल दिवस के अवसर पर रांची जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में बीते 15 दिनों तक विशेष कार्यक्रम रांची स्पीक्स का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों ने प्रतिदिन हूल दिवस के इतिहास, महत्व और हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान पर भाषण दिया और विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से जनजागरूकता फैलाई.

 

Uploaded Image

 

कार्यक्रम की खास बात यह रही कि छात्र-छात्राओं ने स्वतंत्रता सेनानियों की वेशभूषा धारण कर संथाल विद्रोह की झलक प्रस्तुत की. बच्चों ने सिद्धो-कान्हू, चांद-भैरव जैसे वीर सेनानियों की भूमिका निभाकर उनके बलिदान और संघर्ष को जीवंत किया.इस 15 दिवसीय अभियान की जानकारी देते हुए नवीन आरक्षी स्कूल से जया प्रभा ने बताया कि यह कार्यक्रम रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के निर्देशानुसार चलाया गया. इसे सफल बनाने में जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज का अहम योगदान रहा.कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को अपने इतिहास, आदिवासी संस्कृति और स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम नायकों से परिचित कराना था. इस पहल के जरिए न केवल बच्चों में देशप्रेम की भावना जागृत हुई, बल्कि उन्होंने हूल दिवस के महत्व को भी गहराई से समझा

 

Uploaded Image

 

 

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp