Ranchi : जेवियर संस्थान में आयोजित तीन दिवसीय जेवियर उत्सव ‘ANASTASIS’ का आज बड़े ही जोश, उत्साह और ऊर्जा के साथ समापन हुआ. पूरे उत्सव के दौरान छात्रों में खासा उत्साह देखने को मिला और अंतिम दिन भी कार्यक्रमों की श्रृंखला ने सभी का भरपूर मनोरंजन किया.

उत्सव के तीसरे और अंतिम दिन की शुरुआत ग्लैमर गाला (फैशन शो) से हुई, जिसमें छात्रों ने रैंप पर अपना जलवा बिखेरा. इस दौरान प्रतिभागी काउबॉय और काउगर्ल की आकर्षक वेशभूषा में नजर आए, जिसने दर्शकों का ध्यान खूब खींचा.
इसके बाद XIM में कॉलेज के छात्रों द्वारा आयोजित बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी कड़ी मेहनत से बनाई गई फिट और सशक्त बॉडी को मंच पर प्रदर्शित किया. दर्शकों ने तालियों के साथ उनका उत्साह बढ़ाया.
आगे चलकर मॉक आईपीएल ऑक्शन का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर और पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया. इसके साथ ही ग्रैफिटी आर्ट प्रतियोगिता में छात्रों ने अपनी कला और रचनात्मकता से माहौल को रंगीन बना दिया.
आज के युवाओं में यह आम धारणा होती है कि बच्चों को खाना बनाना नहीं आता, लेकिन इस सोच को गलत साबित करते हुए ‘फूड विदाउट फ्यूल’ प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने बिना ईंधन के स्वादिष्ट व्यंजन बनाकर सभी को हैरान कर दिया.
इसी के साथ-साथ कैंपस बैंड्स सभी का मनोरंजन भी कर रहे थे. इसके बाद आयोजित बैड सिंगिंग प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने बेसुरे और बेताल गानों से दर्शकों को खूब हंसाया और भरपूर मनोरंजन किया.
कार्यक्रम का अंत सादरी बैंड के मशहूर नागपुरी गायक नितेश कच्छप और बरखा बड़ाईक के जोशिले गाने, मेरे कॉलेज की लड़की, पूरब से पूर्वी हवा, और जोशीले गानों ने धमाकेदार संगीत ने सभी को झूमने और नाचने पर मजबूर कर दिया. इस तरह जेवियर उत्सव ‘ANASTASIS’ का समापन बेहद शानदार, जोशपूर्ण और यादगार रहा, जिसे छात्र लंबे समय तक याद रखेंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment