Ranchi : रांची नगर निगम ने अपना 46वां स्थापना दिवस आज निगम मुख्यालय में बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया. कार्यक्रम की शुरुआत महिला कर्मियों ने दीप जलाकर की.
इस मौके पर प्रशासक की पहल पर 5 लाभुकों को पारिवारिक पेंशन और 5 सेवानिवृत्त कर्मियों को पेंशन की स्वीकृति दी गई. इससे मौजूद कर्मचारियों में खुशी और जोश का माहौल रहा.
समारोह में नाट्यशाला ग्रुप ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए. 'नशा मुक्त भारत' और 'प्लायन के खिलाफ संदेश' जैसे सामाजिक मुद्दों पर आधारित इन प्रस्तुतियों ने लोगों को खासा प्रभावित किया.
प्रशासक ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी मिलकर नगरीय सेवाओं और विकास कार्यों में और समर्पण से काम करें. निगम कर्मचारी संघ ने सामूहिक प्रीतिभोज का आयोजन भी किया. इसमें सभी कर्मियों ने आपसी भाईचारा और एकता का परिचय दिया.
इस अवसर पर अपर प्रशासक संजय कुमार, उप प्रशासक रविंद्र कुमार, सहायक प्रशासक कार्यालय अधीक्षक, अभियंता, नगर प्रबंधक और बड़ी संख्या में निगम कर्मचारी मौजूद रहे.
Leave a Comment