Ranchi : रांची के समाहरणालय स्थित सभागार में आज उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन हुआ. इसमें जिले के अलग-अलग प्रखंडों से बड़ी संख्या में लोग अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे.
इस दौरान सबसे ज्यादा मामले भूमि विवाद, पेंशन, सड़क निर्माण, जलजमाव और अन्य बुनियादी सुविधाओं से जुड़े रहे. उपायुक्त ने खास तौर पर दूर-दराज से आए आवेदकों की समस्याओं को प्राथमिकता से सुना और विभागीय अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई का निर्देश दिया.
मुख्य मामले जो सामने आए
बैंक खाता होल्ड
सोनाहातू निवासी आशुतोष महतो ने बताया कि 2022 में न्यायालय का फैसला उनके पक्ष में आने के बावजूद उनका बैंक खाता ऑन होल्ड है. इस पर उपायुक्त ने एलडीएम, रांची से बात कर तत्काल समाधान का आदेश दिया.
भ्रष्टाचार की शिकायतें
जमीन संबंधी मामलों में रिश्वत की शिकायत पर उपायुक्त ने साफ कहा कि सबूत मिले तो दोषियों पर तुरंत कार्रवाई होगी.
राजस्व संबंधी समस्याएं
दाखिल-खारिज, पंजी-2 सुधार और मुआवजा भुगतान जैसे कई मामले आए. उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को तुरंत निपटारे का निर्देश दिया और खुद दस्तावेजों की गहन जांच भी की.
सामाजिक सुरक्षा योजनाएं
मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना से वंचित आवेदकों की शिकायत पर उपायुक्त ने सामाजिक सुरक्षा विभाग को तुरंत कदम उठाने का आदेश दिया.
Leave a Comment