- 53 साल की उपलब्धियों के साथ राम-लखन सिंह यादव कॉलेज में जश्न का महौल
- नई ऊंचाइयों को छूने के लिए शिक्षक संग विद्यार्थियों ने लिया संकल्प
Ranchi : राम लखन सिंह यादव कॉलेज में मंगलवार को 53वां स्थापना दिवस उत्साह के साथ मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ. विष्णु चरण महतो ने अतिथियों, शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं का स्वागत करते हुए की. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले विद्यार्थी पढ़ाई के साथ परिवारिक जिम्मेदारियां निभाते हुए भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किए हैं.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रांची विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. धर्मेंद्र कुमार सिंह उपस्थित थे. इस मौके पर उन्होंने महाविद्यालय की प्रगति को सराहा और कहा कि राम-लखन सिंह यादव कोलेज शिक्षा की मजबूत नींव रखी है.
उन्होंने विद्यार्थियों को तीन एच- हेड, हैंड और हार्ट-के समन्वय से सफलता हासिल करने की प्रेरणा दी. कुलपति ने कौशल विकास को वर्तमान समय की सबसे बड़ी आवश्यकता बताया. इस दौरान उन्होंने कॉलेज की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों आशा किरण बारला, रामचंद्र सांगा और अमित ओहदार को भी प्रोत्साहित किया.
विशिष्ट अतिथि सीसीडीसी डॉ. प्रकाश झा ने कॉलेज की अनुशासनप्रिय और सांस्कृतिक पहचान की सराहना की. कार्यक्रम में विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियों ने माहौल को जीवंत कर दिया. खासकर जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग की प्रस्तुति और पारंपरिक वेषभूषा प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रही.
मंच संचालन डॉ. सुबोध कुमार दास और डॉ. पारुल खलखो ने किया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ. जफर ने प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिक्षक, कर्मचारी और विद्यार्थी शामिल थे.



Leave a Comment