Search

झारखंड स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की 63वीं वार्षिक आमसभा संपन्न

Ranchi : झारखंड स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (JSIA) की 63वीं वार्षिक आमसभा आज रांची में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता अजय पचेरिवाला ने की. इस दौरान एसोसिएशन की ओर से वार्षिक आय-व्यय का विवरण मानद सचिव शिवम सिंह ने प्रस्तुत किया.

 

इसके साथ ही ऑडिट रिपोर्ट भी सदन में रखी गई और सर्वसम्मति से पारित की गई. सभा में नयी कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया. नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने पदभार ग्रहण किया.

 

नवनिर्वाचित पदाधिकारी 

रंधीर कुमार शर्मा – अध्यक्ष
जयदीप मोदी – उपाध्यक्ष
अजय कुमार दाधीच – उपाध्यक्ष
शिवम सिंह- मानद सचिव
विवेक तिबरेवाल- संयुक्त मानद सचिव
आदर्श रामसिसारिया – मानद कोषाध्यक्ष

 

इसके अलावा 15 अन्य सदस्यों को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया, जिनमें अरुण शर्मा, विजय चौधरी, कमल अग्रवाल, मिलन पोद्दार, निखिल केडिया, निशांत प्रकाश, रवि तिबरेवाल, सुनील अग्रवाल, सचिन केजरीवाल, संदीप जाजोदिया, सौरव मोदी, सिद्धार्थ जायसवाल और विवेक बगला शामिल हैं.

 

नव निर्वाचित अध्यक्ष रंधीर शर्मा ने कहा कि एसोसिएशन का उद्देश्य राज्य के लघु उद्योगों की प्रगति एवं उत्थान करना है. उन्होंने पूर्व अध्यक्षों के कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया और कहा कि संस्था को और ऊंचाई पर ले जाया जाएगा.

 

उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे उद्योग क्षेत्र में आगे आएं. JSIA हर संभव सहयोग करेगा. संस्था ने RCF प्रोजेक्ट के तहत विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में उद्योग स्थापित कर युवाओं को प्रोत्साहित करने का भी संकल्प लिया.

  • एसोसिएशन ने सरकार से बेहतर संवाद और उद्योग हित में कानूनों के अनुपालन की दिशा में काम करने का भरोसा जताया.
  • राज्य के विभिन्न शहरों में जाकर औद्योगिक संगठनों से संवाद स्थापित करने की योजना बनाई गई.
  • चुनाव पदाधिकारी अरुण कुमार खेमका और फिलिप मैथ्यू को विशेष धन्यवाद दिया गया.

 

सभा में रामगढ़, हजारीबाग, बोकारो, गिरिडीह, जमशेदपुर आदि जगहों से आए उद्यमियों ने भाग लिया और संगठन को मजबूत बनाने का आश्वासन दिया.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp