Search

बीआईटी मेसरा में 69वीं राष्ट्रीय स्कूली बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ

Ranchi : झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की मेजबानी में आयोजित 69वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता. इसके अंतर्गत अंडर-14 एवं अंडर-17 बालिका वर्ग की फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ आज बीआईटी मेसरा स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के फुटबॉल मैदान में हुआ. प्रतियोगिता का उद्घाटन झारखंड सरकार के खेल मंत्री सुदिव्य कुमार ने किया.

Uploaded Image

उद्घाटन समारोह में झारखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और खेल परंपरा की मनोहारी झलक देखने को मिली। पारंपरिक नृत्य, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और उल्लासपूर्ण वातावरण ने खिलाड़ियों में जोश और खेल भावना का संचार किया.

 

इस अवसर पर खेल मंत्री ने खिलाड़ियों से मर्यादित खेल भावना के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का आह्वान करते हुए प्रतियोगिता के सफल आयोजन की शुभकामनाएं दीं.

 

समारोह में विधायक सुरेश कुमार बैठा, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक शशि रंजन, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए. सोरेंग, बीआईटी मेसरा के कार्यकारी कुलपति डॉ. भास्करण, रजिस्ट्रार डॉ. सुदीप दास तथा झारखंड ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष शिवेंद्रनाथ दुबे की गरिमामयी उपस्थिति रही.

 

इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश के 39 राज्यों एवं इकाइयों से 1,166 खिलाड़ी, 155 कोच एवं टीम मैनेजर भाग ले रहे हैं. खेल मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से पूरा देश आज बीआईटी मेसरा परिसर में एकत्रित हुआ है.

 

उन्होंने विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों को झारखंड के निकटवर्ती पर्यटन स्थलों के भ्रमण का आमंत्रण देते हुए कहा कि वे अपने गृह राज्य लौटते समय झारखंड की सुखद स्मृतियां साथ लेकर जाएं.

 

उन्होंने खिलाड़ियों, कोचों और मैनेजरों को आश्वस्त किया कि आवास, भोजन एवं अन्य सुविधाओं में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने दी जाएगी. मंत्री ने कहा कि खिलाड़ी न केवल अपने राज्य, बल्कि अपने शहर और माता-पिता का भी प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

 

खेल अनुशासन, नेतृत्व कौशल और राष्ट्रीय एकता की भावना को मजबूत करता है. बालिकाओं की खेलों में बढ़ती भागीदारी को उन्होंने राज्य के लिए गर्व का विषय बताया.

 

परियोजना निदेशक शशि रंजन ने कहा कि झारखंड में स्कूली खेल प्रतियोगिताओं में विजयी विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उन्होंने फुटबॉल को केवल एक खेल नहीं, बल्कि जीवन का अभिन्न हिस्सा बताया.

 

साथ ही यह भी उल्लेख किया कि 68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता की सफल मेजबानी के लिए झारखंड को राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ था. खेलो झारखंड योजना के तहत राज्य के सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों को निरंतर प्रशिक्षण और मंच उपलब्ध कराया जा रहा है.

 

कार्यक्रम की शुरुआत नागपुरी लोकगीतों की मधुर धुनों से हुई. सेंट मिखाइल नेत्रहीन विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत “सुमंगलम, शुभ स्वागतम” गीत ने सभी को भावविभोर कर दिया.

 

राष्ट्रीय बैंड प्रतियोगिता के लिए चयनित कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय, कांके एवं कैराली स्कूल की बैंड टीम ने मार्च-पास्ट का नेतृत्व किया. मार्च-पास्ट की शुरुआत आंध्र प्रदेश की टीम से हुई, जिसके बाद सभी 39 राज्यों एवं संघों की टीमों ने अनुशासनबद्ध कदमताल प्रस्तुत की.

 

झारखंड टीम की कप्तान पूर्णिमा कुमारी ने खिलाड़ियों को शपथ दिलाई. “जय हो” गीत पर प्रस्तुत नृत्य और “कते सुंदर हमर झारखंड” की प्रस्तुति के साथ समारोह का भव्य समापन हुआ. मंच संचालन चंद्रदेव सिंह एवं प्रवीण सुचित बाजरे ने किया.

 

उद्घाटन के बाद अंडर-17 बालिका वर्ग के लीग मुकाबलों में रोमांचक खेल देखने को मिला. पहले मैच में झारखंड ने हिमाचल प्रदेश को 9–0 से पराजित कर शानदार जीत दर्ज की.

 

अन्य मुकाबलों में मणिपुर ने एनवीएस को 7–0, हरियाणा ने एबीएसओ को 7–0, राजस्थान ने लक्षद्वीप को 6–0 तथा महाराष्ट्र ने छत्तीसगढ़ को 2–1 से हराया. वहीं, अंडर-14 बालिका वर्ग के पहले लीग मुकाबले में झारखंड और उत्तर प्रदेश के बीच मैच ड्रॉ रहा.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp