Search

रांची से अपहृत दोनों बच्चों को लेकर चितरपुर में किराए के मकान में रह रहे थे आरोपी

एसपी कार्यालय में हुई बच्चों की स्वास्थ्य जांच 

Durwej Alam 


Ramgarh : राजधानी रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र के मल्लार टोली मौसीबाड़ी से गायब दोनों बच्चों अंश कुमार (5 वर्ष) अंशिका कुमारी (4 वर्ष) को पुलिस ने 13वें दिन रामगगढ़ जिले के चितरपुर के अहमद नगर स्थित पहाड़ी इलाके से सकुशल बरामद कर लिया गया है. धुर्वा के मौसीबाड़ी से बच्चों का अपहरण कर आरोपी महिला-पुरुष अहमद नगर में पहाड़ी के पास स्थित किराए के मकान में रह रहे थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 


जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात बच्चों के चितरपुर क्षेत्र में देखे जाने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही क्षेत्र के युवा डब्लू साहू, सचिन कुमार, सुनील कुमार, सन्नी नायक व अंशु कुमार ने अपने स्तर से रातभर इलाके में खोजबीन शुरू की. बुधवार सुबह करीब 7:30 बजे चितरपुर लाइन पार स्थित पहाड़ी क्षेत्र के एक घर के बाहर दोनों मासूम बैठे हुए दिखाई दिए. युवाओं ने तुरंत इसकी सूचना रजरप्पा पुलिस को दी.


सूचना मिलते ही रजरप्पा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों बच्चों को सुरक्षित अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने बच्चों के साथ मौजूद महिला व पुरुष को गिरफ्तार कर लिया है. बरामद बच्चों व गिरफ्तार महिला-पुरुष को रामगढ़ एसपी कार्यालय लाया गया. जहां पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. बच्चों के सकुशल मिलने से परिजनों ने राहत की सांस ली है, वहीं स्थानीय युवाओं की तत्परता की क्षेत्र में प्रशंसा हो रही है.


आरोपियों को लेकर जंगल स्थित मकान पहुंचे एसपी 

गिरफ्तार दोनों आरोपियों को लेकर रामगढ़ एसपी डॉ अजय कुमार, रामगढ़ थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय, रजरप्पा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार व गोला थाना प्रभारी अभिषेक कुमार के साथ जांच के लिए अहमद नगर पहाड़ी स्थित उक्त मकान में पहुंचे. एसपी ने दोनों आरोपियों के साथ घर की मालकिन रोशन आरा व उसकी नतिनी से भी पूछताछ की. पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को वापस रामगढ़ एसपी ऑफिस ले जाया गया. एसपी ने कहा कि दोनों बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है. वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

 

गरीब जानकर किराए में दिया था मकान : रोशन आरा

चितरपुर अहमद नगर स्थित पहाड़ी में रहने वाली मकान मालकिन रोशन आरा ने कहा कि दोनों आरोपियों को गरीब जानकर उसने एक हजार रुपये प्रति माह के किराए पर अपना मकान दिया था. दोनों खुद को पति-पत्नी बता कर यहां रह रहे थे. वे लोग अपना नाम सूरज व सोनम बता रहे थे. उनका कहना था कि वे लोग पटना में रहकर फेरी का काम करते थे. अपना मकान टूट जाने के कारण यहां आए हुए हैं. जिसके कारण मकान मालकिन ने उन्हें किराए पर मकान दे दिया था. 


विवादित रहा है चितरपुर का यह पहाड़ी क्षेत्र

चितरपुर का अहमद नगर पहाड़ी क्षेत्र पूर्व से ही विवादों से घिरा रहा है. फर्जी पासपोर्ट के मामले में इस क्षेत्र का नाम आया था. हालांकि पुलिस जांच के दौरान यहां कोई नही मिला था. इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था. कुछ लोगों का कहना है कि यह भूमि वन विभाग की है. अवैध कब्जा कर बाहरी लोग यहां आकर बस गए हैं. 

Uploaded Image

Uploaded Image


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp