Search

सीमा क्षेत्रों में उग्रवादियों व कट्टरपंथी तत्वों की गतिविधियां पर कसेगा नकेल

Ranchi : झारखंड समेत पांच राज्यों के डीजीपी के साथ बुधवार को ईस्टर्न रीजनल पुलिस कोऑर्डिनेशन की बैठक हुई. इस दौरान कई अहम बिंदुओं पर चर्चा की गई. बैठक में झारखंड, पश्चिम बंगाल,ओडिशा और छत्तीसगढ़ के डीजीपी शामिल हुए. इस दौरान खुफिया जानकारियों को तत्काल साझा करते हुए कार्रवाइयों में सहयोग करने, नशीली दवाओं की तस्करी पर रोक को लागू करने में सीमावर्ती राज्यों की सहायता करने, वामपंथी उग्रवाद- सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा गैप और खुफिया जानकारी साझा करने, सीमा क्षेत्रों में उग्रवादियों/ कट्टरपंथी तत्वों की गतिविधियां को लेकर सूचना का आदान- प्रदान करने, सक्रिय अंतर-राज्यीय आपराधिक गिरोह, विशेष रूप से बैंक/ज्वैलर की दुकान डकैती में लिप्त अपराधियों की जानकारी देने समेत कई अहम मुद्दे पर चर्चा हुई.
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/72-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" />
इसे भी पढ़ें –दुमका">https://lagatar.in/dumka-rape-and-murder-case-bjp-handed-over-28-lakh-check-to-the-victims-family/">दुमका

दुष्कर्म और हत्या मामलाः पीड़ित परिवार को बीजेपी ने सौंपा 28 लाख का चेक

बिहार के डीजीपी ने की अध्यक्षता

ईस्टर्न रीजनल पुलिस कोऑर्डिनेशन की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई. जिसकी अध्यक्षता बिहार के डीजीपी एसके सिंघल ने की. बैठक में सभी राज्यों के एडीजी अभियान, एडीजी मुख्यालय, आईजी अभियान, आईजी सीआईडी और आईजी स्पेशल ब्रांच भी शामिल हुए थे.
इसे भी पढ़ें – केंद्रीय">https://lagatar.in/take-action-towards-transfer-of-land-to-central-university-ranchi-governor/">केंद्रीय

विश्वविद्यालय रांची को भूमि हस्तांतर‍ित करने की द‍िशा में करें कार्रवाई : राज्‍यपाल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp