Ranchi : राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि जब तक झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था को जनता के अनुकूल और मजबूत नहीं बना दूं, तब तक चैन से नहीं बैठूंगा.
उन्होंने यह बात नामकुम के लोक स्वास्थ्य संस्थान में आयोजित सम्मान समारोह में कही, जहां कायाकल्प, एनक्वास, लक्ष्य और मुस्कान योजना में उत्कृष्टता प्रदरश करने वाले अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों को सम्मानित किया गया. मंत्री ने कहा कि अच्छे काम करने वाले संस्थानों को सम्मानित कर बाकी को भी प्रेरणा दी जा रही है.
कार्यक्रम का उद्घाटन मंत्री ने दीप जलाकर किया. मौके पर खिजरी विधायक राजेश कच्छप, अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह, एनएचएम निदेशक शशि प्रकाश झा, अबु इमरान, डॉ सिद्धार्थ सान्याल और कई अधिकारी मौजूद थे.
Leave a Comment