Ranchi : झारखंड आंदोलनकारी एवं पूर्व विधायक स्वर्गीय कमल किशोर भगत की चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर आज आजसू पार्टी की ओर से लोहरदगा और रांची में श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत और केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर मुख्य रूप से उपस्थित रहे.
लोहरदगा के जिंगी ग्राम स्थित समाधि स्थल पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में डॉ. देवशरण भगत और प्रवीण प्रभाकर ने स्व. कमल किशोर भगत को पुष्प अर्पित कर नमन किया तथा उनके परिवारजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की. इसके पश्चात लोहरदगा में स्व. कमल किशोर भगत की पत्नी नीरू शांति भगत की उपस्थिति में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
वहीं, रांची के हरमू स्थित आजसू पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में भी श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर डॉ. देवशरण भगत और प्रवीण प्रभाकर के साथ-साथ केंद्रीय सचिव बंटी यादव, सिद्धार्थ राय, सूरज अग्रवाल, दिलीप साहू, महानगर अध्यक्ष ज्ञान सिंहा, वीरेंद्र प्रसाद, बबलू सोनी, डॉ. पार्थ तिवारी, राकेश सिंह, कुमुद वर्मा, कांके प्रखंड अध्यक्ष अमन शाहदेव, मनोज महतो सहित कई पार्टी नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित नेताओं ने स्व. कमल किशोर भगत के संघर्षमय जीवन, झारखंड आंदोलन में उनके योगदान और सामाजिक कार्यों को याद करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment