Search

लंबित छात्रवृत्ति को लेकर आजसू छात्र संघ 9 दिसंबर से आंदोलन शुरू करेगा

Ranchi : आजसू छात्र संघ ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि राज्य में सात लाख विद्यार्थियों की पोस्ट–मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ‘शिक्षा के लिए भिक्षा: जनाक्रोश आंदोलन’ को और व्यापक किया जाएगा. इसके तहत प्रत्येक जिले में छात्रों को गोलबंद किया जाएगा और जिलावार आंदोलन शुरू किया जाएगा.

 

विगत 21 नवंबर को आजसू छात्र संघ ने इस मुद्दे को लेकर रांची के लोकभवन पर प्रदर्शन कर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा था. वहीं, आजसू के विधायक निर्मल महतो ने विधानसभा में धरना देकर और विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष यह विषय उठाकर सरकार का ध्यान इस ओर खींचने की कोशिश की.

 

आजसू छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा एवं उपाध्यक्ष ऋतुराज शाहदेव ने प्रेस वार्ता में बताया कि 9 दिसंबर को हजारीबाग से जिलावार आंदोलन की शुरुआत होगी. यह आंदोलन राज्य के सभी जिलों में आयोजित किया जाएगा और आजसू प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त को ज्ञापन सौंपेगा.

 

ओम वर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा 2024–25 की छात्रवृत्ति लंबित रखना घोर लापरवाही है. छात्रों की समस्याओं को सुनने में सरकार रुचि नहीं दिखाती. उन्होंने बताया कि जिला-स्तरीय मार्च की विस्तृत रणनीति तैयार की गई है और यह आंदोलन शांतिपूर्ण एवं लोकतांत्रिक तरीके से आयोजित किया जाएगा.

 

ओम वर्मा ने चेतावनी दी कि अब आंदोलन गांव-गांव और जिले-जिले में फैल जाएगा. उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति रोकोगे तो सरकार को हर मोर्चे पर जवाब देना होगा. हमने बार-बार कहा है – न एक छात्र छूटेगा, न एक मांग रुकेगी.

 

उपाध्यक्ष ऋतुराज शाहदेव ने कहा कि संघर्ष अब नए मोड़ पर है. यह आंदोलन केवल लाभार्थियों के लिए नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय और अधिकारों की रक्षा के लिए भी है. राज्य के सभी जिलों में युवा सड़कों पर उतरेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजेश सिंह, रोशन नायक, अमन साहू सहित आजसू छात्र संघ के कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp