- शराब घोटाले की जांच अपने आप में एक बड़ा घोटाला
Ranchi : नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि झारखंड में शराब घोटाले की जांच भी अपने आप में एक बड़ा घोटाला है. घोटाले की रकम बढ़ती जा रही है, लेकिन एसीबी की जांच का दायरा नहीं बढ़ रहा है.
बीजेपी नेता ने आगे कहा कि अब तक 17 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है. लेकिन किसी के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल नहीं किया गया है. सिर्फ अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा रही है और बगैर चार्जशीट दाखिल किए ही उन्हें डिफॉल्ट बेल दिलाया जा रहा है.
मरांडी ने कहा कि अगर साढ़े सात सौ करोड़ के घोटाले की बात सामने ही मान ली जाए तो ये कैसे संभव है कि बिना सरकार की सहमति और सहभागिता के महज चंद अफसर और माफिया इतना बड़ा घोटाला कर देंगे. न्यायालय को एसीबी अधिकारियों की कार्यशैली पर संज्ञान लेना चाहिए. केंद्रीय एजेंसियों द्वारा शराब घोटाले की जांच का आदेश दिया जाना चाहिए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment