Lagatar Desk : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बंग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर जारी हिंसा के बीच बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को केकेआर में शामिल किए जाने के मामले में बड़ा फैसला लिया है.
बोर्ड ने मुस्तफिजुर रहमान इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से बाहर करने का निर्देश दिया है. बीसीसीआई ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से कहा है कि वे इस खिलाड़ी को अपने स्क्वॉड से रिलीज कर दें.
बोर्ड ने कहा कि अगर केकेआर इस खिलाड़ी की जगह किसी रिप्लेसमेंट को शामिल करना चाहती है, तो बोर्ड उसे अनुमति देगा. BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने इस फैसले के बारे में जानकारी दी.
#WATCH गुवाहाटी: BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने कहा, "हाल में चल रहे घटनाक्रमों को देखते हुए BCCI ने फ्रेंचाइजी KKR को बांग्लादेश के उनके एक खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को अपनी टीम से रिलीज़ करने का निर्देश दिया है और BCCI ने यह भी कहा है कि अगर वे किसी रिप्लेसमेंट की मांग करते हैं, तो… pic.twitter.com/zJ7Bilxl4X
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 3, 2026
सोशल मीडिया पर बढ़ते विरोध के बीच BCCI ने लिया फैसला
बता दें कि बीते 16 दिसंबर को अबु धाबी के एरीना में आईपीएल 2026 के लिए खिलाड़ियों की मिनी नीलामी हुई थी. इस ऑक्शन में केकेआर ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था.
लेकिन बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार की खबर के बाद सोशल मीडिया पर मुस्तफिजुर को आईपीएल में शामिल करने का विरोध किया जाने लगा. बांग्लादेशी खिलाड़ी को अपने स्क्वॉड में शामिल करने पर केकेआर और शाहरुख खान को कड़ी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा.
लगातार बढ़ते विरोध और बहस के बीच बीसीसीआई ने आखिरकार केकेआर से मुस्तफिजुर रहमान को अपने स्क्वॉड से रिलीज करने का निर्देश दिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment