Ramgarh: पंचायत सचिव पर लाभुक को अबुआ आवास नहीं देने का मामला सामने आया है. इसे लेकर लाभुक ने डीसी को ज्ञापन सौंपा है. मामला चितरपुर प्रखंड के सुकरीगढ़ा का है. सुकरीगढ़ा निवासी चरका नायक की पत्नी अनु देवी ने पंचायत सचिव जिम्मी पर आवास नहीं देने का आरोप लगाया है. ज्ञापन के अनुसार अनु का अबुआ आवास क्रमाक-34 में है. जिसमें पंचायत सचिव के द्वारा पक्का मकान लिखकर उसका नाम काट दिया गया है. कहा है कि मेरे पास कोई घर नहीं है. पुराना घर जो था वो गिर गया है. मेरे पास रहने के लिए घर ही नहीं तो दूसरे के घर को देखकर पक्का मकान कैसे लिख दिया गया है. पत्र लिखकर लाभुक ने डीसी से न्याय की गुहार लगाई है. इसे भी पढ़ें – अवैध">https://lagatar.in/foreign-minister-said-in-rajya-sabha-the-issue-of-deporting-illegal-immigrants-is-not-new-747-were-sent-in-2009/">अवैध
प्रवासियों को डिपोर्ट करने का मामला नया नहीं, 2009 में 747 को भेजा गया था : विदेश मंत्री हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
रामगढ़: लाभुक ने पंचायत सचिव पर अबुआ आवास नही देने का लगाया आरोप

Leave a Comment