Search

रांची: जी राम जी योजना के समर्थन में मंडल स्तर पर अभियान चलाएगी भाजपा- आदित्य

Ranchi: भाजपा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एवं सांसद आदित्य साहू ने कांग्रेस पार्टी पर जी राम जी योजना को लेकर दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस गांव, गरीब और किसान विरोधी मानसिकता के कारण इस योजना का विरोध कर रही है.

 

आदित्य साहू ने कहा कि मनरेगा में लंबे समय से फर्जीवाड़ा और भ्रष्टाचार व्याप्त रहा है. कई सुधार प्रयासों के बावजूद स्थिति में अपेक्षित बदलाव नहीं आया. 

 

इसी पृष्ठभूमि में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने विकसित भारत 2047 के संकल्पों को साकार करने के लिए विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण), जिसे जी राम जी योजना कहा जा रहा है, लागू करने का निर्णय लिया.

 

उन्होंने कहा कि मनरेगा भ्रष्टाचार और लूट का केंद्र बन गया था. झारखंड सहित कई राज्यों में बड़े पैमाने पर घोटाले सामने आए. खूंटी जिले में 24 करोड़ रुपये के गबन के मामले में एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को जेल जाना पड़ा.

 

वित्तीय वर्ष 2024-25 में मनरेगा में 193.67 करोड़ रुपये के गबन का मामला दर्ज किया गया. वहीं, वित्तीय वर्ष 2025-26 में 23 राज्यों में कागजों पर ऐसे कार्य दिखाए गए, जिनका जमीनी अस्तित्व नहीं था.

 

आदित्य साहू ने कहा कि कोरोना महामारी के बाद केवल 7.61 प्रतिशत परिवार ही 100 दिन का रोजगार पूरा कर पाए. ई-भुगतान की व्यवस्था के बावजूद डिजिटल उपस्थिति और कार्य निष्पादन में भारी अनियमितताएं सामने आईं. इन्हीं कारणों से नए अधिनियम की आवश्यकता महसूस हुई.

 

उन्होंने बताया कि नया अधिनियम पुराने मनरेगा का विकसित और विस्तृत स्वरूप है, जिसमें ग्रामीण श्रमिकों को अब 100 के बजाय 125 दिन के कार्य दिवस की गारंटी दी गई है.

 

योजना में जल संरक्षण, ग्रामीण बुनियादी ढांचे का निर्माण, रोजगार सृजन से जुड़े कार्य, भंडारण संरचना तथा पर्यावरणीय प्रभावों को कम करने वाले निर्माण कार्यों पर विशेष जोर दिया गया है.

 

उन्होंने कहा कि योजना में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए एआई आधारित धोखाधड़ी पहचान प्रणाली, केंद्र और राज्य स्तर की निगरानी समितियां, जीपीएस आधारित निगरानी, साप्ताहिक सार्वजनिक प्रकटीकरण और प्रत्येक पंचायत में वर्ष में दो बार सोशल ऑडिट का प्रावधान किया गया है.

 

आदित्य साहू ने बताया कि योजना में कृषि कार्यों को ध्यान में रखते हुए वर्ष में 60 दिन की नो वर्क अवधि रखी गई है, जिससे मजदूरों को कृषि कार्य के दौरान बेहतर मजदूरी मिले और किसानों को समय पर श्रमिक उपलब्ध हो सकें.

 

शेष अवधि में 125 दिन के रोजगार की गारंटी और काम न मिलने की स्थिति में बेरोजगारी भत्ता देने का प्रावधान है. योजना में केंद्र और राज्य सरकार का वित्तीय अनुपात 60:40 रखा गया है.

 

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस को भ्रष्टाचार रुकने, मजदूरों को अधिक दिन का रोजगार मिलने और योजना के नाम में राम शब्द होने से आपत्ति है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीति और नीयत के कारण ही वह सत्ता से बाहर है.

 

साहू ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता 8 से 10 जनवरी तक सभी मंडलों में सभाएं और गोष्ठियां कर जी राम जी योजना की विशेषताओं को जनता तक पहुंचाएंगे और कांग्रेस के दुष्प्रचार के खिलाफ लोगों को जागरूक करेंगे. प्रेस वार्ता में मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा और रमाकांत महतो उपस्थित थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp