Hazaribagh: स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में व्याप्त अव्यवस्था व लापरवाही की शिकायत पर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने कार्रवाई की है. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विक्रम कुमार का अनुमंडलीय अस्पताल बरही ट्रांसफर कर दिया गया है. उनकी जगह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बुंडू की चिकित्सा पदाधिकारी नफीस अंजुम को केरेडारी सीएचसी का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है. बता दें कि इस संबंध में शुभम संदेश में प्रकाशित खबर देखकर और ग्रामीणों की शिकायत पर 5 जून को क्षेत्रीय विधायक अंबा प्रसाद कार्यालय पहुंच कर जांच की थीं. यहां की व्यवस्था से खुद रुबरु हुईं थीं. उनकी रिपोर्ट व अखबार में छपी खबर के आधार पर डीएलओ एसके रंजन व सिविल सर्जन कार्यालय से डॉ. राहुल कुमार, नंदलाल कुमार की टीम ने 7 जून को केरेडारी सीएचसी पहुंच कर जांच की. इस दौरान कुछ डॉक्टरों के लगातार अनुपस्थित रहने के बावजूद हाजिरी बनाए जाने की शिकायत की पुष्टि हुई थी. अस्पताल डीजी जेनरेटर के रात में अंधेरे में रहने का मामला सामने आया था. इसके बावजूद दोषी कर्मियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं किए जाने और अस्पताल की व्यवस्था में कोई सुधार नहीं होने से क्षेत्र की जनता आक्रोश बढ़ता जा रहा था. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा था कि समय रहते केरेडारी सीएचसी की व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन भी हो सकता है. बता दें कि प्रखंड की डेढ़ लाख आबादी के लिए मात्र एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केरेडारी ही है.
इसे भी पढ़ें – कांग्रेस ने वायनाड से प्रियंका को उतारा, राहुल रायबरेली में बने रहेंगे
[wpse_comments_template]