Search

स्पेशल ब्रांच के एएसआई का कुंए से निकाला गया शव, 9 दिनों से था लापता

Ranchi : झारखण्ड पुलिस मुख्यालय में स्थित स्पेशल ब्रांच के ASI बुधनारायण मंडल का शव शनिवार को कुंए से निकाला गया. गौरतलब है कि शुक्रवार को बुधनारायण मंडल के घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर स्थित कुंए में देखा गया था. गहरा कुंए रहने की वजह से शुक्रवार को शव नहीं निकाला जा सका था. शनिवार को काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया. ASI जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हटिया नायक मोहल्ला में किराए के मकान में रहते थे. इसे भी पढ़ें -JPSC">https://lagatar.in/jpsc-reduced-exam-fees-now-rs-100-will-replace-600/26860/">JPSC

ने परीक्षा शुल्क किया कम, अब 600 की जगह लगेंगे 100 रुपये

पिछले 10 साल से स्पेशल ब्रांच के एएसआई के रूप में पोस्टेड थे

मूल रूप से बिहार के भागलपुर स्थित पीरपैंती थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव के रहने वाले थे. वे पिछले दस वर्षों से स्पेशल ब्रांच के एएसआई के रूप में पुलिस मुख्यालय में पोस्टेड थे.

इसे भी पढ़ें -रविशंकर">https://lagatar.in/ravi-shankar-prasad-said-dalits-who-convert-to-islam-or-christianity-will-not-get-the-benefit-of-reservation/26847/">रविशंकर

प्रसाद ने कहा, इस्लाम या ईसाई धर्म अपनाने वाले दलितों को आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा

बीते चार फरवरी से लापता थे

स्पेशल ब्रांच के ASI बुधनारायण मंडल बीते चार फरवरी से लापता थे. एएसआई लापता रहने की जानकारी तब मिली जब मोबाइल बंद कर ड्यूटी नहीं जा रहे थे. फोन बंद रहने पर कुछ  सहकर्मी उनके घर पहुंचे, घर को बंद पाया. तो पुलिस मुख्यालय के रिकॉर्ड में दर्ज पत्नी रिंकु देवी के मोबाइल पर कॉल किया गया. कॉल कर बताया कि एएसआई लापता हैं. इस सूचना के बाद एएसआई की पत्नी और बच्चे रांची आए और जगन्नाथपुर थाने की पुलिस को सूचना दी और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस उनकी तलाश कर रही थी. इसबीच शुक्रवार को ASI का शव कुंए में देखा गया था. इसे भी पढ़ें -धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-head-of-head-of-land-trader-found-near-railway-line-recovered/26852/">धनबाद

: रेलवे लाइन के समीप जमीन कारोबारी का सिर कटा शव बरामद

मामले की छानबीन में जुटी है पुलिस

बताया जा रहा है कि एएसआई नशे के आदि भी था. मामला हादसा से जुड़ा भी हो सकता है. हालांकि पुलिस हर पहलुओं पर छानबीन में जुट गई है. वहीं पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुटी हुई है. इसे भी पढ़ें -कुड़ू">https://lagatar.in/state-government-will-improve-the-condition-of-nh-75-from-kudu-to-garhwa-up-to-up-border/26845/">कुड़ू

से गढ़वा होते हुए यूपी सीमा तक NH 75 की हालत सुधारेगी राज्य सरकार

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp