Ranchi : नामकुम थाना क्षेत्र स्थित रेलवे क्रॉसिंग के समीप श्री साईं बस के एक खलासी का शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान हदीस अंसारी (25-30 वर्ष) के रूप में हुई है, जो पलामू जिले के तरहसी का रहने वाला था.
जानकारी के अनुसार, हदीस अंसारी बीती रात नामकुम बस स्टैंड पर अपनी बस में ही सोया था. वहीं अहले सुबह उसका शव नामकुम रेलवे क्रॉसिंग के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. सूचना मिलने पर नामकुम थाना पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया.
प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रांची के रिम्स भेज दिया. पुलिस ने बताया कि वे मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं. हत्या या किसी अन्य कारण से मौत हुई है, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. पुलिस बस चालक और अन्य संबंधित लोगों से पूछताछ कर रही है. हदीस अंसारी के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment