Search

केंद्र सरकार ने रेमडेसिविर का कोटा किया तय, बिहार को 40 हजार और झारखंड को 21 हजार इंजेक्शन

Patna: बिहार का रेमडेसिविर इंजेक्शन का कोटा केंद्र सरकार ने तय कर दिया है. कोटा के अनुसार बिहार को 40 हजार वॉयल रेमडेसिविर इंजेक्शन दिया जाएगा. केंद्र सरकार ने सभी राज्यों के लिए 16 लाख रेमडेसिविर का कोटा तय किया है. इसमें बिहार को 21 अप्रैल से 30 अप्रैल के लिए 40 हजार रेमडेसिविर दवा का कोटा तय किया गया है.

केंद्र की ओर से सभी राज्यों के लिए अलग-अलग कोटा निर्धारित किया गया है. इसके पहले बिहार को 1600 रेमडेसिविर उपलब्ध करायी गई थी. पहली बार में 1200 और दूसरी बार 400 वॉयल बिहार को मिले थे. खास बात यह है कि बिहार को यूपी से कम कोटा मिला है जबकि पश्चिम बंगाल से ज्यादा. 

राज्य सरकार ने बीएमआइसीएल में माध्यम से 50 हजार रेमेडिसिवर की खरीद का ऑडर दवा कंपनी को दिया है. केंद्र से झारखंड को 21 हजार वॉयल देने का निर्देश दिया गया है. वहीं  उत्तर प्रदेश को 1 लाख 61 हजार, पश्चिम बंगाल को 32 हजार  रेमडेसिविर देने का कोटा निर्धारित किया है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp