Search

पंडरा टर्मिनल मार्केट को चुनावी कार्यों में न लेने की मांग

Ranchi : झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने पंडरा स्थित टर्मिनल मार्केट यार्ड का लगातार चुनावी कामों में उपयोग किए जाने पर आपत्ति जताई है. इस संबंध में चैंबर ने राज्य निर्वाचन आयुक्त और रांची उपायुक्त को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि हाई कोर्ट के निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाए.

 

चैंबर के महासचिव रोहित अग्रवाल ने बताया कि पिछले कई वर्षों से यह मामला झारखंड हाई कोर्ट में उठता रहा है. हाल ही में 19 सितंबर 2025 और 14 नवंबर 2025 के आदेशों में अदालत ने स्पष्ट कहा है कि पंडरा का टर्मिनल मार्केट जैसे व्यावसायिक स्थल चुनावी सामग्री रखने, स्ट्रांग रूम बनाने या मतगणना केंद्र के लिए उपयुक्त नहीं हैं. ऐसा करने से व्यापारियों के अधिकार प्रभावित होते हैं.

 

चैंबर ने कहा कि कोर्ट के निर्देशों के बावजूद मंडी परिसर की दुकानों और गोदामों को बार-बार अधिग्रहित किए जाने से व्यापार रुक जाता है. इससे दुकानदारों, मजदूरों और थोक व्यापारियों को आर्थिक नुकसान होता है और आम लोगों को भी जरूरी सामान खरीदने में परेशानी उठानी पड़ती है.

 

नगर निकाय चुनावों को देखते हुए चैंबर ने जिला प्रशासन से कहा है कि वह चुनावी कामों के लिए नये नगड़ी स्थित सरकारी भवन या किसी अन्य सरकारी परिसर का उपयोग करे, ताकि व्यापार बाधित न हो.

 

चैंबर ने मांग की है कि पंडरा टर्मिनल मार्केट को किसी भी चुनावी गतिविधि जैसे ईवीएम रखना, बैलेट सामग्री रखना, स्ट्रांग रूम बनाना या मतगणना केंद्र तैयार करना के लिए इस्तेमाल न किया जाए.

 

चैंबर ने अपने सभी क्षेत्रीय उपाध्यक्षों को भी पत्र भेजा है कि वे अपने-अपने जिलों में इस स्थिति की समीक्षा कर स्थानीय चैंबर के साथ मिलकर उपायुक्तों से आग्रह करें कि आगामी चुनावों में कृषि मंडी की दुकानों और गोदामों की जगह किसी अन्य स्थान को चुना जाए.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp