Ranchi : हजारीबाग वन भूमि घोटाला मामले में एक बड़ी खबर सामने आई है. इस मामले में गिरफ्तार किए गए नेक्सजेन ऑटोमोबाइल के मालिक विनय सिंह के शोरूम को खोलने का निर्देश जारी कर दिया गया है. यह महत्वपूर्ण निर्देश भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की ओर से दिया गया है.
उल्लेखनीय हैं कि विनय सिंह को हजारीबाग वन भूमि घोटाला के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के बाद नेक्सजेन ऑटोमोबाइल के शोरूम को सील कर दिया गया था या उसका संचालन रोक दिया गया था. एसीबी ने अब इस शोरूम को पुनः खोलने का आदेश जारी किया है, जिससे इसका संचालन फिर से शुरू हो सके.



Leave a Comment