खेल जीवन में चुनौतियों का सामना करना सिखाते हैं: सचिव
Ramgarh : रामगढ़ के राधा गोविन्द विश्वविद्यालय में शारीरिक शिक्षा विभाग की ओर से वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताएं चल रही हैं. 17 व 18 नवंबर को क्रिकेट टूर्नामेंट हुए. वहीं, 20 व 21 नवंबर को बॉलीबॉल तथा 24 व 26 नवंबर को फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होगा. मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय की सचिव प्रियंका कुमारी, कुलपति प्रो (डॉ) रश्मि, कुलसचिव प्रो (डॉ) निर्मल कुमार मंडल व मीडिया प्रभारी डॉ संजय सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. इसमे विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. मैदान में उत्साह का माहौल देखने को मिला. निर्णायक मंडल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले को खिलाड़ियों की सराहना की. खेलकूद प्रतियोगिताएं शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष लेफ्टिनेंट डॉ अमन वर्मा के निर्देशन में चल रही हैं.
पहला मैच अंग्रेजी विभाग बनाम शारीरिक शिक्षा विभाग के बीच खेला गया, जिसमें अंग्रेजी विभाग विजेता रहा और सेमीफाइनल में जगह बनाई. दूसरा मैच बीसीए बनाम एनसीसी के बीच खेला गया, जिसमें एनसीसी की टीम ने जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में पहुंची. तीसरा मैच फार्मेसी ए बनाम इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के बीच और चौथा मैच डी फार्मा बी बनाम भूगोल विभाग के बीच खेला गया, जिसने डी फार्मा बी सेमीफाइनल में पहुंची.
सचिव प्रियंका कुमारी ने कहा कि खेल हमारे जीवन में हार-जीत और चुनौतियों का सामना करना सिखाते हैं. मौके पर विश्वविद्यालय के वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो डॉ अशोक कुमार, प्रबंध समिति के सदस्य अजय कुमार, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, व्याख्याता व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment