अटल वेंडर मार्केट की तर्ज पर महिला मार्केट के स्थापना की मांग
चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि महिलाओं द्वारा हस्तनिर्मित वस्तुओं को मार्केट मिल सके, इसके लिए हमने छोटे स्तर पर यह प्रयास किया है. फेस्ट की सफलता से हम प्रभावित हैं. चैंबर द्वारा इस प्रकार के आयोजन को आगे भी और बड़े स्तर पर किये जाने का प्रयास किया जायेगा. उन्होंने यह भी कहा कि महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए चैंबर द्वारा अटल वेंडर मार्केट की तर्ज पर महिला मार्केट के स्थापना की मांग की गई है. यह एक ऐसा मार्केट होगा, जहां केवल महिलाओं द्वारा संचालित स्टॉल्स लगे हों और केवल महिलाओं के लिए हो. इससे महिलाएं स्वरोजगार की ओर अग्रसर होंगी. चैंबर उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि चैंबर हमेशा व्यवसाय और उद्यमिता को आगे बढ़ाता रहा है, आनेवाले दिनों में इस फेस्ट का आगाज और बड़े स्तर पर होगा. महिला उद्यमिता उप समिति की चेयरपर्सन आस्था किरण ने उप समिति के सौजन्य से आयोजित इस दो दिवसीय फेस्ट में शामिल होने के लिए सभी स्टॉलधारी महिलाओं का आभार जताया. कहा कि फेस्ट में ऐसे फ्रेशर्स स्टॉलधारियों को भी प्लेटफॉर्म दिया गया था, जिन्होंने पहली बार अपने द्वारा बनाये उत्पादों की प्रदर्शनी की और उनके उत्पाद को लोगों ने पसंद किया. फेस्ट के दौरान सावन मनभावन कार्यक्रम में शगुन को मिस सावन क्वीन, मेघा जायसवाल को मिसेज सावन के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया. मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार नेहा एवं द्वितीय पुरस्कार गुणगान को दिया गया. चैंबर अध्यक्ष और उप समिति चेयरपर्सन ने सभी स्टॉलधारकों को भी पुरस्कृत किया. जिसमें बेस्ट डिस्पले अवॉर्ड निशा झा, इनोवेटिव उद्यमी शिवानी कुंडु, वूमन ऑफ सब्सटांस बरनाली चक्रवर्ती और बेस्ट मार्केटर सुमन अग्रवाल को दिया गया. फेस्ट के समापन समारोह में चैंबर उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, सदस्या पूनम आनंद, रंजीत रंजन, संजीत कुमार, विनिता शरण, सुष्मा केरकेट्टा समेत कई महिला उद्यमी एवं स्टॉलधारक उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : पवनदीप">https://lagatar.in/people-danced-to-the-songs-of-pawandeep-and-arunita-crowd-gathered-in-mall-of-ranchi-pp/">पवनदीपऔर अरुणिता के गानों में झूमे लोग, मॉल ऑफ रांची में उमड़ा जनसैलाब [wpse_comments_template]
Leave a Comment