Search

झारखंड में निवेश के लिए चैंबर की वैश्विक पहल, 29 देशों के दूतावासों को भेजा गया प्रस्ताव

Ranchi : फेडरेशन ऑफ झारखंड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने राज्य में निवेश और व्यापारिक सहयोग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रोत्साहित करने की दिशा में अहम पहल की है. 

 

चैम्बर ने भारत में स्थित 29 देशों के दूतावासों को पत्र भेजकर झारखंड में निवेश एवं दीर्घकालिक व्यापारिक साझेदारी के लिए आमंत्रित किया है.

 

चैम्बर की ओर से ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, अजरबेजान, बहरेन, बांग्लादेश, बेलारूस, बेल्जियम, ब्राजील, कनाडा, चिली, चीन, चेक रिपब्लिक, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, इजराइल, इटली, जापान, जॉर्डन, कजाकिस्तान, मेडागास्कर, मलेशिया, नेपाल, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, फिलीपींस, रूस और सिंगापुर के दूतावासों को यह पत्र प्रेषित किया गया है.

 

चैम्बर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने पत्र में झारखंड को भारत का प्रमुख खनिज राज्य बताते हुए कहा है कि देश के लगभग 40 प्रतिशत खनिज संसाधन झारखंड में उपलब्ध हैं, जिससे यह राज्य मेटल्स और माइनिंग सेक्टर के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बन जाता है.

 

उन्होंने ग्रीन एनर्जी और क्रिटिकल मिनरल्स, ऑटोमोबाइल पार्ट्स एवं इंजीनियरिंग, फूड एवं फीड प्रोसेसिंग, स्किल डेवलपमेंट और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में निवेश की व्यापक संभावनाओं पर भी प्रकाश डाला.

 

पत्र में झारखंड सरकार की इंवेस्टर फ्रेंडली नीतियों, विशेष रूप से झारखंड इंडस्ट्रियल इंवेस्टमेंट प्रमोशन पॉलिसी का उल्लेख करते हुए कहा गया है कि ये नीतियां राज्य को वैश्विक निवेशकों के लिए आकर्षक गंतव्य बनाती हैं.

 

साथ ही, सभी देशों के राजनयिक प्रतिनिधियों को रांची स्थित चैम्बर भवन आने का औपचारिक आमंत्रण भी दिया गया है, ताकि राज्य के उद्योग जगत के साथ प्रत्यक्ष संवाद स्थापित कर ठोस निवेश और व्यापारिक सहयोग को आगे बढ़ाया जा सके.

 

चैम्बर महासचिव रोहित अग्रवाल ने बताया कि झारखंड से एक उच्चस्तरीय व्यावसायिक प्रतिनिधिमंडल भी उपयुक्त समय पर संबंधित देशों की व्यापारिक यात्रा के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि यह पहल झारखंड को वैश्विक निवेश मानचित्र पर एक सशक्त और विश्वसनीय साझेदार के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp