Search

प्रधान मुख्य वन संरक्षक से चैंबर की मुलाकात, सॉ मिल उद्योग की समस्याओं पर हुई चर्चा

Ranchi : झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की सॉ मिल एवं वुड बेस्ड इंडस्ट्री उप समिति के प्रतिनिधियों ने राज्य के प्रधान मुख्य वन संरक्षक संजीव कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें नए पदभार के लिए बधाई दी और पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दीं.

 

बैठक में सॉ मिल और लकड़ी आधारित उद्योग से जुड़ी रोजमर्रा की परेशानियों, नियमों से जुड़ी दिक्कतों और नीतिगत मुद्दों पर खुलकर चर्चा हुई. प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने उद्योग से जुड़े सभी विषयों को ध्यान से सुना और इनके समाधान के लिए हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया.

 

उन्होंने यह भी कहा कि सॉ मिल एवं वुड बेस्ड इंडस्ट्री से जुड़े व्यापारियों की समस्याओं पर जल्द ही एक अलग और विस्तृत बैठक आयोजित की जाएगी, ताकि ठोस फैसले लिए जा सकें.

 

उप समिति के चेयरमैन तुलसी पटेल ने कहा कि सॉ मिल और वुड बेस्ड उद्योग राज्य में रोजगार देने के साथ-साथ राजस्व बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रहा है.

 

उन्होंने उम्मीद जताई कि विभाग और उद्योग के बीच बेहतर तालमेल से लंबित समस्याओं का समाधान निकलेगा और इस क्षेत्र को नई गति मिलेगी. इस प्रतिनिधिमंडल में जैनामोड़, दुमका, घाटशिला, बोकारो, जमशेदपुर और चाईबासा के व्यापारी शामिल थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp