- नियमत और प्रभावी टीकाकरण प्रबंधन कार्यशाला में बोले अभियान निदेशक
- सहिया को प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं करने वाले जिलों पर होगी कार्रवाई
कोयला खनन के खिलाफ चतरा पुलिस की कार्रवाई, एसपी ने कहा- जिले में कोयले की तस्करी नहीं होने दी जाएगी
राज्य की औसत से 12 जिलों का औसत कम
उन्होंने नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे-5 (2020-21) का हवाला देते हुए कहा कि रूटीन इम्यूनाइजेशन में अप्रैल 2021 से जनवरी 2022 तक राज्य का कवरेज 86% है. जबकि साहिबगंज-70%,जामताड़ा-70%, रामगढ़-77%, गढ़वा-78%, गुमला-80%, सरायकेला-80%, पाकुड़-81%, कोडरमा-83%, रांची-83%, सिमडेगा-84%, पलामू-85% और चतरा-85% का पूर्ण टीकाकरण कवरेज राज्य के औसत से कम है. अभियान निदेशक ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि समय पर लक्ष्य को प्राप्त करें अन्यथा कार्रवाई होगी.27 फरवरी से 1 मार्च तक आयोजित पोलियो टीकाकरण में 100% कवरेज का लक्ष्य
रमेश घोलप ने कहा कि पोलियो राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस 27 फरवरी से 1 मार्च तक निर्धारित है. 27 फरवरी को बूथ पर पोलियो की खुराक दी जाएगी. सभी जिलों को सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है. उन्हें जिला और ब्लॉक स्तर के साथ सामंजस्य स्थापित कर पोलियो टीकाकरण के लिए 100% कवरेज प्राप्त करना है. इस दौरान कोविड-19 व्यवहार को भी अपनाने पर विशेष जोर देने की बात कही गई है. इसे भी पढ़ें-यूक्रेन">https://lagatar.in/russia-ukraine-crisis-britain-imposes-big-restrictions-imposes-sanctions-on-five-russian-banks/">यूक्रेनसंकट : ब्रिटेन ने लगायी बड़ी पाबंदी, रूस के पांच बैंकों पर प्रतिबंध लगाये [wpse_comments_template]

Leave a Comment