झरिया की कांग्रेस विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा, स्थिति सामान्य होने से पहले एयरलिफ्ट करना या कहीं भेजना हो सकता है जोखिम भरा.Ranchi/Dhanbad: धनबाद के सिंदरी में हिंसक प्रदर्शन में घायल भौंरा ओपी प्रभारी हिमांशु कुमार की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है. वहीं इस मामले पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर हिमांशु को हर संभव मदद पहुंचायी जा रही है. हालांकि हिमांशु कुमार की स्थिति को देख अभी इलाज के लिए एअरलिफ्ट करना या कहीं भेजना बहुत जोखिम भरा हो सकता है. स्थिति बेहतर होते ही इन्हें बाहर भेज दिया जाएगा. यह कहना है, झरिया की कांग्रेस विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह का. इसे पढ़ें-फोग्सी">https://lagatar.in/fogsi-east-zonal-conference-with-yuva-2022-doctors-learned-the-nuances-of-advanced-medicine/">फोग्सी
इस्ट जोनल कॉन्फ्रेंस विद युवा-2022, चिकित्सकों ने सिखी एडवांस चिकित्सा पद्धति की बारीकियां कांग्रेस विधायक ने कहा कि पुलिस कर्मी की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राज्य के डीजीपी और सीनियर एसपी ने भी संज्ञान लिया है. विशेषज्ञों से भी रिपोर्ट दिखाई गई है. सभी ने कहा है कि जब तक स्थिति में सुधार नहीं होता, तब तक एअरलिफ्ट करना या कहीं भेजना बहुत जोखिम भरा हो सकता है. स्थिति बेहतर होते ही इन्हें बाहर भेज देंगे. बता दें कि विगत 25 अगस्त को सिंदरी में ग्रामीणों के हिंसक प्रदर्शन के दौरान ओपी प्रभारी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्हें धनबाद के असर्फी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से मिशन दुर्गापुर रेफर कर दिया गया. इसे भी पढ़ें-बदले">https://lagatar.in/governor-ramesh-bais-reaches-delhi-amid-changed-political-situation-can-meet-pm-and-home-minister/">बदले
राजनीतिक हालात के बीच राज्यपाल रमेश बैस दिल्ली पहुंचे, पीएम और गृह मंत्री से कर सकते हैं मुलाकात [wpse_comments_template]

Leave a Comment