Search

निगम ने की अपर बाजार व बूटी मोड़ में ट्रेड लाइसेंस जांच, कई प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी

Ranchi :  रांची नगर निगम द्वारा मंगलवार को शहर के विभिन्न व्यावसायिक क्षेत्रों में बिना ट्रेड लाइसेंस संचालित हो रहे प्रतिष्ठानों के विरुद्ध विशेष जांच अभियान चलाया गया। यह छापेमारी अभियान मुख्य रूप से अपर बाजार और बूटी मोड़ क्षेत्रों में संचालित हुआ.

 

 

निगम की टीम ने सहायक प्रशासक चन्द्रदीप कुमार के नेतृत्व में अपर बाजार स्थित पांच प्रतिष्ठानों -विशाल टायर, राजस्थान मोटर, शेट्टी टायर, मूलचंद जैन एंड संस और विजय टायरकी जांच की।वहीं बूटी मोड़ क्षेत्र में कुल 14 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया. जिनमें - अभय मेडिकल, शंकर नर्सरी, अन्नू इलेक्ट्रिकल, ऑटो सैलून, अश्विन अमृत तुलवा, विशाल फोम हाउस, रामा होटल, सोना स्वीट्स, एस एस प्रोफेशनल्स, माहेश्वरी स्वीट्स, प्रेमा हॉस्पिटल, बाबा कैफे, सिमरन स्टेशनरी और दवाई दोस्त शामिल हैं.

 

Uploaded Image

 

 

इन सभी प्रतिष्ठानों के संचालकों को तीन दिनों के भीतर ट्रेड लाइसेंस बनवाने का निर्देश देते हुए नोटिस जारी किया गया है.नगर निगम का यह विशेष अभियान आगे भी शहर के अन्य हिस्सों में जारी रहेगा। जांच दल में नगर प्रबंधक, निगम के कर संग्रहकर्ता और मेसर्स श्री पब्लिकेशन एंड स्टेशनर्स के कर संग्रहकर्ता शामिल थे

 

Uploaded Image

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp