Ranchi: रांची में 30 नवंबर को होने वाले भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका ODI मैच को देखते हुए रांची नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने आज JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम के आसपास बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया. नगर निगम टीम ने स्टेडियम के चारों ओर उन सभी जगहों से अतिक्रमण हटाया, जहां सड़क किनारे दुकानों, ठेलों या अन्य सामानों की वजह से भीड़ और जाम की समस्या बढ़ रही थी.
JSCA गेट और पारस अस्पताल के पास कार्रवाई
टीम ने JSCA गेट के सामने और पारस अस्पताल के बगल में भी अभियान चलाया. यहां सड़क पर अवैध रूप से लगाए गए ठेले, दुकानें और अन्य सामान हटाए गए और कई जगहों पर सामान जब्त भी किया गया.

धुर्वा मटन–चावल दुकान पर भी कार्रवाई
इस इलाके की मशहूर ‘धुर्वा मटन चावल’ दुकान के उस हिस्से को भी हटाया गया, जो सड़क पर जाकर अतिक्रमण कर रहा था.
इस दुकान के कारण यहां रोजाना भारी भीड़ लगती थी और सड़क पर वाहनों की लंबी लाइनें लग जाती थीं. नगर निगम ने ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए इसका अवैध हिस्सा हटाया.
पूरे स्टेडियम क्षेत्र में सख्ती
इंफोर्समेंट टीम आज पूरे स्टेडियम क्षेत्र में सक्रिय रही और हर उस स्थान से अतिक्रमण हटाया, जहां भीड़ और अव्यवस्था की संभावना थी. अधिकारियों का कहना है कि मैच के दौरान बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचेंगे, इसलिए सड़कें साफ और सुचारू रखना जरूरी है. नगर निगम ने लोगों से अपील की है कि वे सड़क पर अतिक्रमण न करें और सहयोग दें, ताकि मैच के दिन वाहनों की आवाजाही सुचारू रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment