Ranchi : रांची नगर निगम ने आज अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की. यह अभियान न्यूक्लियस मॉल के आसपास के क्षेत्रों में चलाया गया.नगर निगम की एनफोर्समेंट टीम और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से इस अभियान को अंजाम दिया. कार्रवाई के दौरान सड़कों और फुटपाथों पर अवैध रूप से बनाए गए ढांचों को तोड़ा गया. कई दुकानों के बाहर निकले हिस्सों को भी तोड़ा गया. वहीं फुटपाथ और सड़क घेरकर लगाए गए ठेले-पटरी और अन्य अतिक्रमणों को भी हटा दिया गया.
अभियान में निगम ने अतिक्रमणकारियों का सामान जब्त किया और मौके पर मौजूद टीम ने लोगों को चेतावनी भी दी कि भविष्य में अतिक्रमण करने पर कड़ी कार्रवाई होगी.नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान का मकसद शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाना है, ताकि लोगों को आवागमन में दिक्कत न हो और ट्रैफिक जाम की समस्या भी कम हो. निगम ने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में ऐसे अभियान लगातार चलाए जाएंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment