Ranchi : रांची नगर निगम की इनफोर्समेंट टीम ने आज वार्ड संख्या 12 में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. यह अभियान मुख्य रूप से कार्मेल स्कूल, संत फ्रांसिस स्कूल और असीसी स्कूल के मुख्य गेट एवं चारों ओर की चहारदीवारी के पास लगे ठेला-गुमटी और अस्थाई दुकानों को हटाने के लिए चलाया गया.
इन इलाकों में लंबे समय से स्थानीय लोगों की ओर से शिकायतें मिल रही थीं कि बच्चों के स्कूल आने-जाने के रास्ते में ठेला और दुकानों की वजह से काफी भीड़भाड़ और असुविधा हो रही है. सुरक्षा और ट्रैफिक की दृष्टि से भी यह अतिक्रमण परेशानी का कारण बन रहा था.इसी क्रम में नगर निगम की टीम ने पुराने लोआडीह चौक से लेकर हाइटेंशन ग्राउंड तक भी अभियान चलाया.
इस दौरान सड़कों के किनारे लगाए गए अस्थाई ढांचे, जैसे गुमटी, ठेला और प्लास्टिक की छतों वाले निर्माणों को हटाया गया. साथ ही, जब्त की गई सामग्री को नगर निगम कार्यालय भेज दिया गया.नगर निगम ने साफ कहा है कि इस तरह का अतिक्रमण दोबारा मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. अतिक्रमण करने वालों को पहले से कई बार चेतावनी दी जा चुकी थी, बावजूद इसके जब सुधार नहीं हुआ तो यह अभियान चलाया गया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment