LagatarDesk : देश के विदेशी मुद्रा भंडार 14 मई को समाप्त सप्ताह में 56.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 590.028 अरब डॉलर पर पहुंच गया. आरबीआई ने शुक्रवार को आंकड़ा जारी करके इसकी जानकारी दी. इसके साथ ही भारत के फॉरेन करेंसी एसेट्स (FCA) में भी बढ़ोतरी हुई है. साथ ही देश का स्वर्ण भंडार भी बढ़ गया है. देश के विदेशी मुद्रा भंडार में पिछले कुछ महीनों से लगातार बढ़ोतरी हो रही है.
विदेशी मुद्रा भंडार में कब कितनी हुई थी वृद्धि
इससे पहले भी 7 मई को खत्म सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 1.444 अरब डॉलर बढ़कर 589.465 अरब डॉलर पर पहुंच गया था. 30 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 3.913 अरब डॉलर बढ़कर 588.02 अरब डॉलर पर पहुंच गया था. वहीं इससे पहले विदेशी मुद्रा भंडार 1.701 अरब डॉलर बढ़कर 584.107 अरब पर पहुंच गया था. 16 अप्रैल को खत्म सप्ताह में 1.193 अरब डॉलर बढ़कर 582.406 अरब डॉलर पहुंच गया. वहीं 9 अप्रैल को खत्म सप्ताह में भी 4.34 अरब डॉलर बढ़कर 581.21 अरब डॉलर हो गया था.
2 अप्रैल को खत्म सप्ताह में यह 2.42 अरब डॉलर घटकर 576.28 अरब डॉलर पर पहुंच गया था. 26 मार्च को खत्म सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 2.986 अरब डॉलर घटकर 579.285 अरब डॉलर रह गया था. 19 मार्च को खत्म सप्ताह में 23.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 582.271 अरब डॉलर हो गया था. 12 मार्च को खत्म सप्ताह में 1.74 अरब डॉलर बढ़कर 582.04 अरब डॉलर हो गया था. वहीं 29 जनवरी 2021 को खत्म सप्ताह में 590.185 अरब डॉलर के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था.
फॉरेन करेंसी एसेट्स भी 43.4 करोड़ डॉलर बढ़ा
समीक्षाधीन सप्ताह में फॉरेन करेंसी एसेट्स के बढ़ने के कारण विदेशी मुद्रा भंडार में भी वृद्धि हुई है. फॉरेन करेंसी एसेट्स में डॉलर समेत यूरो, पाउंड और येन जैसी मुद्राओं को भी शामिल किया जाता है. आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार, फॉरेन करेंसी एसेट्स में 37.7 करोड़ डॉलर बढ़कर 546.87 अरब डॉलर पर पहुंच गई.इससे पहले 7 मई को समाप्त सप्ताह में यह 43.4 करोड़ डॉलर बढ़कर 546.493 अरब डॉलर पर पहुंच गया था.
इससे पहले भी फॉरेन करेंसी एसेट्स में 1.413 अरब डॉलर का इजाफा हुआ था. इन एसेट्स का वैल्यू बढ़कर 546.059 अरब डॉलर पर हो गया था. इससे पहले 16 अप्रैल को फॉरेन करेंसी एसेट्स में 1.13 अरब डॉलर बढ़कर 540.585 अरब डॉलर पर हो गया था. वहीं 9 अप्रैल 2021 को खत्म सप्ताह में फॉरेन करेंसी एसेट्स 3.02 अरब डॉलर बढ़कर 539.45 अरब डॉलर हो गया था.
स्वर्ण आरक्षित भंडार में भी हुई बढ़ोतरी
आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार, समीक्षाधीन सप्ताह में देश का स्वर्ण आरक्षित भंडार में भी वृद्धि हुई है. स्वर्ण आरक्षित भंडार 17.4 करोड़ डॉलर बढ़कर 36.654 अरब डॉलर पर पहुंच गया था. इससे पहले 7 मई को समाप्त सप्ताह में स्वर्ण आरक्षित भंडार में 1.016 अरब डॉलर की वृद्धि हुई थी. वहीं इससे पहले देश का स्वर्ण आरक्षित भंडार में गिरावट आयी थी. स्वर्ण आरक्षित भंडार 50.5 करोड़ डॉलर घटकर 35.464 अरब डॉलर हो गया था. 16 अप्रैल को खत्म सप्ताह में देश का स्वर्ण आरक्षित भंडार 3.4 करोड़ डॉलर बढ़कर 35.354 अरब डॉलर हो गया था.
IMF में विशेष निकासी अधिकार भी 20 लाख डॉलर बढ़ा
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में विशेष निकासी अधिकार (SDR) 20 लाख डॉलर बढ़कर 1.506 अरब डॉलर पर पहुंच गया. इससे पहले 7 मई को खत्म सप्ताह में यह 40 लाख डॉलर बढ़कर 1.503 अरब डॉलर पर पहुंच गया था. इससे पहले भी विशेष निकासी अधिकार 30 लाख डॉलर बढ़कर 1.508 अरब डॉलर पर पहुंच गया था. 16 अप्रैल को ख्तम सप्ताह में यह 60 करोड़ डॉलर बढ़कर 1.498 अरब डॉलर पर पहुंच गया था. इससे पहले भी 2 अप्रैल के खत्म सप्ताह में यह 40 लाख डॉलर घटकर 1.486 अरब डॉलर रहा गया था.
आरक्षित मुद्रा भंडार में भी 1 करोड़ डॉलर की हुई वृद्धि
इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड के पास आरक्षित मुद्रा भंडार भी 1 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.999 अरब डॉलर पर पहुंच गयी. इससे पहले 7 मई को समाप्त सप्ताह में यह 10 लाख डॉलर बढ़कर 4.989 अरब डॉलर पर पहुंच गयी. इससे पहले भी यह 20 लाख डॉलर बढ़कर 4.99 अरब डॉलर पहुंच गया था. इससे पहले भी इसमें 2.4 करोड़ डॉलर की बढ़ोतरी हुई थी.