Search

बेंगलुरु में बनेगा देश का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम

Karnataka :  कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बेंगलुरु के पास 80,000 दर्शकों की क्षमता वाला नया क्रिकेट स्टेडियम बनाने की घोषणा की है. स्टेडियम के निर्माण के लिए कर्नाटक हाउसिंग बोर्ड के सूर्या सिटी, बोम्मासंद्रा स्थित 100 एकड़ जमीन पर 1,650 करोड़ रुपये की लागत से प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई है. दर्शक क्षमता के लिहाज से यह दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम होगा.

 

बता दें कि यह नया स्टेडियम मौजूदा एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम से करीब 22 किलोमीटर दूर होगा. इसकी निर्माण योजना में सिर्फ क्रिकेट मैदान ही नहीं, बल्कि आठ इनडोर और आठ आउटडोर खेल सुविधाएं, अत्याधुनिक जिम, ट्रेनिंग सेंटर, स्विमिंग पूल, गेस्ट हाउस, हॉस्टल, होटल और अंतरराष्ट्रीय आयोजनों के लिए एक कन्वेंशन हॉल भी शामिल है. यह परिसर बीसीसीआई के राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) की तर्ज पर विकसित किया जा सकता है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp