Search

जीएसटी के चक्‍कर में फंसा शवों का दाह संस्‍कार ! अमेरिका से चली मदद नहीं पहुंची बिहार

Patna: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अब ढलान पर है. बिहार में भी कोरोना संक्रमण के मामले कम आ रहे हैं. लेकिन जब राज्‍य में कोरोना की दूसरी लहर कोहराम मचा रही थी और घाटों पर शवों के अंतिम संस्‍कार के लिए भी इंतजार करना पड़ रहा था. ऐसे ही समय में प्रवासी बिहारियों का एक संगठन बिहार की मदद के लिए आगे आया. इस संगठन ने शवदाह के लिए अपनी तरफ से इंतजाम भी कर दिया, लेकिन यह मामला जीएसटी के चक्‍कर में फंस गया है. मामला मात्र साढ़े चार लाख के जीएसटी से जुड़ा बताया जा रहा है. बिहार सरकार ने इसे जीएसटी कांउसिल में भी रखा, लेकिन मामला सुलझ नहीं सका. अब इस पर ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स को फैसला लेना है.

इसे भी पढ़ें- लोहरदगा">https://lagatar.in/lohardaga-dc-appeals-to-oversee-covid-chain-break-campaign-vaccinate-and-stay-away-from-rumors/79740/">लोहरदगा

DC ने किया कोविड चेन ब्रेक अभियान का निरीक्षण, टीका लेने और अफवाहों से दूर रहने की अपील

बिहार की मदद के लिए आगे आया बजाना

उत्तरी अमेरिका में रह रहे बिहार और झारखंड के प्रोफेशनल्स व उद्यमियों का एक संगठन बजाना है. कुछ माह पहले इस संगठन के लोगों ने मुख्यमंत्री से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बात भी की थी. कोरोना की दूसरी लहर में जब शवदाह के लिए श्मशान घाट पर लाइन लगने लगी, तो बजाना ने अमेरिका में चंदा कर बिहार के लिए एलपीजी संचालित शवदाह फर्नेस भेजना तय किया. अमेरिका से इसे भेजने में किस्म-किस्म की ड्यूटी आड़े आ रही थी. इसलिए उन्होंने फरीदाबाद की एक कंपनी के साथ इसके लिए करार किया.

इसे भी पढ़ें- हजारीबाग">https://lagatar.in/crash-found-finding-cylinder-from-hazaribaghs-cs-residence-police-engaged-investigation/79675/">हजारीबाग

के CS के घर में ऑक्सीजन सिलेंडर मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

18 फीसद जीएसटी के लिए फंसा मामला

फरीदाबाद की कंपनी फर्जी तो नहीं इस बारे में मंत्री संजय झा से पता लगाने का बजाना ने अनुरोध किया. हालांकि कंपनी सही थी. इसके बाद बजाना ने उन्हें 22 लाख रुपए का भुगतान कर दिया. अब जब शवदाह फर्नेस डिलेवरी का मामला आया, तो कंपनी ने कह दिया कि 18 प्रतिशत जीएसटी का भुगतान करना होगा. जबकि कोरोना काल के लिए यह उपकरण खरीदा गया था.

इसे भी पढ़ें- जाप">https://lagatar.in/jail-supremo-pappu-yadavs-bail-plea-rejected-again-32-year-old-kidnapping-case/79518/">जाप

सुप्रीमो पप्पू यादव की जमानत याचिका फिर खारिज, 32 साल पुराना अपहरण का है मामला

राज्य सरकार ने जीएसटी कांउसिल में उठाया मामला

पिछले दिनों जीएसटी कांउसिल की बैठक में राज्य सरकार की ओर से इस मामले को उठाया गया था. वाणिज्यकर विभाग ने प्रस्ताव भी दिया था. नगर विकास एवं आवास विभाग भी इस पर सहमत है. लेकिन यह सहमति नहीं बन सकी कि शवदाह फर्नेस को जीएसटी मुक्त कर दिया जाए. लिहाजा तय हुआ कि अब इस (जीएसटी) पर बनी ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स ही निर्णय लेगे. इस बीच शवदाह फर्नेस कंपनी के गोदाम में पड़ा है. एलपीजी फर्नेस में दो घंटे के भीतर शवदाह की प्रक्रिया पूरी हो जाती है. और यह बहुत खर्चीला भी नहीं है.

इसे भी पढ़ें- पंचायत">https://lagatar.in/the-tenure-of-panchayat-representatives-will-not-increase/79559/">पंचायत

प्रतिनिधियों का नहीं बढ़ेगा कार्यकाल, नीतीश सरकार का बड़ा फैसला

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp